भागलपुर: Sawan 2023: सावन महीने में पूरा सुल्तानगंज क्षेत्र केसरियामय हो गई. सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक जाने वाले रास्ते में कांवड़ियों का जनसैलाब नजर आ रहा है. हर कोई अपनी अपनी मनौती मांगने के लिए बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहा है. ऐसे में कुछ भक्त ऐसे भी हैं जो अपने लिए नहीं बल्कि अपने पसंदीदा इंसान के लिए मन्नत मांगने बाबा धाम जा रहे हैं. आज ऐसे ही युवाओं की एक टोली के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सावन महीने में सुलतानगंज से बैधनाथ धाम के रास्ते कच्ची कांवड़िया पथ पर बोल बम या हर हर महादेव का नारा गूंजता है लेकिन कांवड़िया पथ पर गेरुआ वस्त्र पहने कंधे पर राजद की झंडा रूपी गमछी लिए एक युवाओं की टोली ऐसी भी दिखी जो तेजस्वी यादव जिंदाबाद व लालू यादब जिंदाबाद के नारे लगाते बैधनाथ धाम जा रहे हैं. दरअसल ये सभी युवा औरंगाबाद के राजद के कार्यकर्ता हैं और तेजस्वी यादव के कट्टर समर्थक हैं. ये कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, औरंगाबाद के रफीगंज से आये संजीत यादव, संजय यादव, नीतीश यादव, अनुज कुमार, रंजन यादव, राजू कुमार सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बैधनाथ धाम जा रहे हैं.


इन युवाओं की महादेव से मनोकामना है कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने. युवाओं ने बताया कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने इसलिए भोलेनाथ के पास जा रहे हैं क्योंकि तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री रहते बहुत काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बनेंगे तो बिहार में युवाओं को नौकरी मिलेगी बिहार का विकास होगा. तेजस्वी यादव युवाओं के दिल की धड़कन हैं. इसलिए बैधनाथ धाम जा रहे है. वहां बाबा बैधनाथ पर जलार्पण कर मनोकामना मांगेंगे की तेजस्वी यादव इस बार 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री बने.


ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट, बिजली से 24 घंटे में 17 की मौत