बांका : बांका जिले में सभी बैंकों के द्वारा एलडीएम शरण की अगुवाई में ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर बांका जिले के सभी बैंकरों ने गांधी चौक से बड़ी भारी संख्या में रैली निकालते हुए शिवाजी चौक विजय नगर होते हुए जगतपुर की ओर प्रस्थान किया. इस रैली में ग्राहकों को जागरूक करने हेतु विभिन्न तरह के पोस्टर बैनर के साथ सभी बैंककर्मियों ने बांका शहर का भ्रमण किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर यह बताया गया कि आज के जमाने में बैंकिंग में जिस तरह का भी फ्रॉड हो रहा है उससे कैसे बचा जाए. किसी भी अनजान कॉल या व्यक्ति को अपना एटीएम पिन, एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी इत्यादि ना बताएं. किसी भी सार्वजनिक कैफे से अपने इंटरनेट बैंकिंग का संचालन ना करें. आजकल डिजिटल फ्रॉड के माध्यम से लोगों को लाखों रुपया का चुना लगाया जा रहा है. इससे बचने के लिए किसी भी व्यक्ति को अपना व्यक्तिगत डेटा शेयर ना करें. ना ही किसी को ओटोपी दें या एटीएम का पिन न दें. 


इस अवसर पर एलडीएम शरण, केनरा बैंक के प्रबंधक रवि आनंद, पंजवारा केनरा बैंक के प्रबंधक अमूल कुमार चौधरी तथा प्रबंधक प्रशांत सौरव अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुमार ,इंद्रजीत कुमार, चीकू मंडल, अमरदीप कुमार, सरवरी बेगम, रोहित कुमार, इंडियन बैंक के प्रबंधक पूजा कुमारी, ग्रामीण बैंक के काफी सारे कर्मियों ने भाग लिया.


बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर पति-पत्नी ने पड़ोसी को मारपीट कर किया जख्मी


कंक्षीया गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर पति-पत्नी ने पड़ोसी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी पिंटू मंडल एवं उनकी पत्नी शोभा देवी का प्राथमिक उपचार डॉक्टर राय बहादुर के द्वारा किया गया. जख्मी ने बताया कि उनके ढाई साल के बच्चे के द्वारा झाड़ू उठा लेने को लेकर 1 दिन पूर्व सुखडॉ मंडल एवं हरि कुमार के द्वारा वाद-विवाद किया गया था तथा उनकी पत्नी को गाली-गलौज किया गया था. इसी बात को लेकर आज सुबह पिंटू मंडल जब अपने चाचा सुखड़ मंडल को कहने गए तो सुखड़ मंडल और हरि कुमार के द्वारा उन्हें डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. घायल पिंटू मंडल ने हरि कुमार पर शराब पीकर मारपीट का आरोप लगाते हुए अमरपुर थाना मैं आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. 


(रिपोर्ट- बिरेंद्र कुमार)


ये भी पढ़ें- भागलपुर: ठंड की दस्तक, रैन बसेरों की हालात जर्जर, दुकानदारों ने जमा रखा है कब्जा