Indian Railway: मालदा डिवीजन की कई ट्रेनें हुई रद्द, कई गाड़ियों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, यहां जाने नया शेड्यूल
मालदा डिविजन के कई ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है. इस बात की जानकारी मालदा डिविजन रेलवे के पीआरओ रूपा मंडल ने दी है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए उन्हें खेद हैं.
भागलपुर: मालदा डिविजन के कई ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है. इस बात की जानकारी मालदा डिविजन रेलवे के पीआरओ रूपा मंडल ने दी है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए उन्हें खेद हैं. हम जल्द ही निर्धारित समय पर ट्रेनों को रवाना कर दिया जाएगा.
इसको लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने आगे कहा कि न्यू ब्रॉडगेज लाइन परियोजना के संबंध में मोहनपुर-हंसडीहा मार्ग पर प्री इंटरलॉकिंग नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इसी को लेकर 31 मार्च तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉकेज योजना चल रही है. इसी वजह से कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. जबकि कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है.
ये ट्रेन हुई रद्द
रेलवे पीआरओ रूपा मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च तक 03485/03486 (गोड्डा-हंसडीहा- गोड्डा),03457 (दुमका-हंसडीहा),03441 (हंसडीहा – भागलपुर), 03444/03443 (भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर) ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है.
रीशेड्यूल हुई है ये ट्रेन
18186 गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस, 12349 गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया है. ये ट्रेन अब 16:05 बजे चलेगी.
03455 (दुमका-गोड्डा) को 2 घंटे के लिए रीशेड्यूल करने का फैसला किया गया है. 03482 (भागलपुर – गोड्डा) को 10:45 बजे के बजाय 14:00 बजे चलेगी. 03456 (गोड्डा – दुमका) को 15:45 बजे के बजाय 18:20 बजे रीशेड्यूल जरने का फैसला किया गया है. पैसेंजर स्पेशल दुमका से भागलपुर दुमका से 15:45 बजे चलेगी.