Bihar Love Story: बिहार के जमुई जिले में एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है, जो रांग नंबर से शुरू हुआ और जिंदगी का राइट नंबर हो गया. घटना जमुई जिले के बरहट थाना इलाके के जावातरी रविवदास टोला की है. दरअसल, चार साल पहले लड़की ने गलत नंबर डायल किया था और उसका दिल एक अजीब सी कसक के साथ मिल गया. फिर उनकी बातचीत शुरू हो गई और दोनों को एक-दूसरे में प्यार हो गया. इस प्यार के सिलसिले में, वे छुप-छुपकर मिलते रहे और अपने प्रेम को बयां करते रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्रेम की कहानी ने एक नई मोड़ लिया जब सोमवार को उनकी मुलाकात गांववालों के सामने हुई. लड़की के माता-पिता उस दिन घर पर नहीं थे. लड़की ने फोन करके बताया कि मम्मी-पापा बाहर गए हुए हैं, तुम तुरंत आओ. लड़का जल्दी ही गांव पहुंचा और उन्होंने घर के अंदर चुपके से प्रवेश किया. इस दौरान, एक महिला ने उन्हें देख लिया और इस बात की जानकारी गांववालों को दी. ग्रामीण तत्परता से मौके पर पहुंचे और कमरे का बाहरी ताला जड़ दिया. फिर उन्होंने बाहर से ही दोनों को बुलाया और मामले की विवाद-मुक्त समाधान का निर्णय लिया.


ग्रामीणों ने शादी के लिए स्वीकृति दी और दोनों को एक-दूसरे के साथ बंधन में बांध दिया. शादी के बाद यह प्रेमी जोड़ा खुशी से जी रहा है और उनके बीच का प्यार बढ़ रहा है. इस दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताते हुए, लड़के ने कहा कि उनकी पहली मुलाकात गलत नंबर से हुई थी, लेकिन वह यकीन रखते हैं कि कोई भी प्यार को छुपा नहीं सकता और सच्चाई जबानी होकर सामने आ जाती है. इस कहानी से हमें यह सिखने को मिलता है कि कहीं भी और कभी भी प्यार का रंग बदल सकता है. जब तक हम अपने भावनाओं को साझा नहीं करते, तब तक लोगों को यह समझाना मुश्किल है कि हम अपने प्रेम से कितना प्यार करते हैं.


ये भी पढ़िए- Aaj ka Rashifal 26 December 2023 : आज इन 4 राशियों का हनुमान जी करेंगे भाग्योदय और ये जातक रहें सावधान