मुंगेर : पूर्व रेलवे के हावड़ा रेल मंडल अंतर्गत रामपुरहाट सहित अन्य रेल सेक्शनों के बीच नन इंटरलाकिंग का काम 18 से 30 अगस्त तक होगा. रेलवे नन इंटरलाकिंग काम की वजह से मालदा, हावड़ा सहित अन्य मंडलों से गुजरने वाली 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है. कई ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी. कुछ ट्रेनें बीच रास्ते से लौट जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक के अनुसार बता दें कि जमालपुर, किऊल और भागलपुर से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी 16 अगस्त से ही शुरू हो जाएगी. भुनेश्वर रेलखंड में एनआई वर्क को लेकर 12254 भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस 16 और 23 अगस्त नहीं चलेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 12253 यशवंतपुर भागलपुर 19 और 26 अगस्त तक रद्द रहेगी. साथ ही ट्रेन संख्या 13015 हावड़ा-जमालपुर कविगुरु 17 से 30 तक, ट्रेन संख्या 13016 जमालपुर-हावड़ा कविगुरु 18 से 30 तक, ट्रेन नंबर संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस 16 से 30, ट्रेन नंबर 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 17 से 30 तक रद रहेगी.


समय बदल कर चलने वाली ट्रेन 
ट्रेन संख्या 13023 हावड़ा-गया 18 से 30 अगस्त तक हावड़ा से रात 11.50 बजे खुलेगी. जबकि गया से ट्रेन संख्या 13024 गया-हावड़ा शाम 4.40 बजे चलेगी. दूसरी ओर ट्रेन नंबर 13023 हावड़ा-गया 18 से 30 अगस्त तक असानसोल-झाझा रास्ते चलेगी. ट्रेन नंबर 13024 गया-हावड़ा ट्रेन झाझा आसानसोल रास्ते चलेंगी.


बीच रास्ते से लौटेगी
ट्रेन संख्या 05408 जमालपुर-रामपुरहाट 17 से 30 अगस्त तक साहिबगंज तक तथा ट्रेन संख्या 05407 रामपुरहाट-जमालपुर का 18 से 30 अगस्त तक साहिबगंज तक ही परिचालन होगा.


इनपुट- प्रशांत कुमार


ये भी पढ़िए-  Lucky Dream Plant: घर के बाएं दरवाजे में लगाएं यह लकड़ी, मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान, कभी नहीं होगी धन की कमी