Bridge collapsed: धंसते पुलों का प्रदेश! एक और पुल का पिलर ढहा, आवागमन बाधित
बिहार मानो पुल के हादसों का प्रदेश बन गया है. समय-समय पर यहां पुलों के ढहने की खबरें आती रहती हैं. सुल्तानगंज में अगवानी घाट गंगा पुल के पाए के ढहने के बाद जिस तरह से पुलों के क्षतिग्रस्त होने की खबरे आ रही है वह सच में प्रदेश के लोगों को चिंता में डालने वाली हैं.
Bridge collapsed: बिहार मानो पुल के हादसों का प्रदेश बन गया है. समय-समय पर यहां पुलों के ढहने की खबरें आती रहती हैं. सुल्तानगंज में अगवानी घाट गंगा पुल के पाए के ढहने के बाद जिस तरह से पुलों के क्षतिग्रस्त होने की खबरे आ रही है वह सच में प्रदेश के लोगों को चिंता में डालने वाली हैं. अब बिहार के जमुई जिले में बारिश की वजह से एक पुल धंस गया. इसके बाद से ही इलाके में हंगामा मचा हुआ है.
बता दें कि इस पुल के 8 पाए भारी बारिश की वजह से धंस गए जिसके बाद पुल पर से यातायात पुरी तरह ठप्प हो गया. जमुई के काजवे प्रखंड में बरनार नदी पर बना यह पुल भारी बारिश की वजह से धंस गया, इस पुल के 7-8 पिलर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसकी वजह से इस पुल पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी कलाकारों के वह कॉन्सर्ट जहां मचा बवाल, कहीं कुर्सियां चलीं, कहीं डंडे बरसे!
इस पुल को काजवे प्रखंड के कई गांवों में आने जाने के लिए लाइफलाइन माना जाता है, इसके जरिए ही कई गांव जुड़े हुए हैं. अब पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद से इससे जुड़े गांव के लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई है. प्रखंड की बड़ी आबादी इस पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से प्रभावित हो गई है. हालांकि यहां इस नदी पर अन्य पुल का भी निर्माण हुआ है लेकिन इस पुल को सबसे ज्यादा यातायात के लिए स्थानीय लोग इस्तेमाल करते हैं. यह यहां के अतिव्यस्ततम पुल में से एक है.
शुक्रवार को इस पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्रशासन को मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुल के दोनों ओर बेरिकेटिंग कर दिया गया और यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया है. यहां जब स्थानीय लोगों को पुल के धंसने की सूचना मिली तो वहां मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. अब आवागमन ठप्प होने की वजह से कई गांव के लोगों का शहर से संपर्क टूट गया है. स्थानीय लोग इसको लेकर दावा कर रहे हैं कि इस पुल के मरम्मत की सख्त जरूरत थी लेकिन प्रशासन की तरफ से इसपर ध्यान ही नहीं दिया गया.