जमुई : बिहार के जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के कुराडीह गांव में रविवार की देर शाम बकाया पैसा मांगने को लेकर बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. जिसे स्वजनों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन हजार मांगने गए तो मार दी गोली 
यहां डाक्टर अरविंद कुमार द्वारा घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. घायल की पहचान कुराडीह गांव निवासी 50 वर्षीय भोला साव के रूप में हुई है. घायल के स्वजनों ने बताया कि भोला साव के द्वारा कुछ माह पूर्व डेढ़ कट्ठा जमीन गांव के ही रंजय महतो को बेची गई थी. जमीन रजिस्ट्री होने के बाद पैसा भी दे दिया गया था लेकिन तीन हज़ार रुपया बाकी रह गया था. जिसे बाद में देने की बात कही गई थी. 


घटना के बाद से सभी आरोपी हो गए फरार
रविवार की शाम जब भोला साव जमीन का पैसा मांगने रंजय महतो के घर पर गया तो रंजय पैसा देने से इनकार कर दिया और उल्टा गाली -गलौज करने लगा. जब भोला साव के द्वारा पैसा देने का दबाव बनाया गया तो दोनों के बीच विवाद होने लगा इस दौरान रंजय महतो के पक्ष में भरत महतो, संजय महतो समेत अन्य लोग आ गए और दो गोली चला दी. जिसमें एक गोली भोला साव के बाएं कांधे में लग गई जबकि दूसरी गोली बाएं हाथ में लग गई. घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गए. उसके बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां फिलहाल घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है. 


लखीसराय में मकान में फंदे से झूलते युवक का शव बरामद, मौत की वजह का खुलासा नहीं 
लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र के लगभग 100 मीटर कि दूरी पर एक निजी मकान में फंदे से झूलते युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक कि पहचान कवैया थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी मुनि लाल सिंह के 28 वर्षीय पुत्र आजाद कुमार के रूप में की गई है. 


सुचना पाकर मौके पर पहुंची कवैया थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि कवैया थाना क्षेत्र के लगभग 100 मीटर कि दूरी पर युवक एक निजी मकान में किराए पर रहता था. कुछ दिन पहले पत्नी से कुछ विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्नी मायके चली गई थी और युवक तब से अकेले रह रहा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक मौत की वजह पति पत्नी का विवाद बताया जा रहा है. वहीं परिजन इसमें हत्या कि आशंका जता रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर राजनीतिज्ञ नहीं व्यवसायी हैं, RCP फाइल पढ़ते-पढ़ते नेता बन गए- ललन सिंह