लखीसराय: Lakhisarai Police Raid: बिहार के लखीसराय में आगामी दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. सरकार के आदेश पर अवैध तरीके से संचालित पटाखा दुकानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आगामी दिवाली पर्व के त्योहार के लिए पटाखे के दुकानदारों ने अवैध तरीके से पटाखों को स्टॉक करके रखा हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


शहर की कई दुकानों में चला छापेमारी अभियान
एसडीएम निशांत कुमार और एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने शहर की कई दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में बगैर लाइसेंस संचालित पटाखा दुकानों में रखे पटाखों को जब्त कर लिया गया. प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. 


यह भी पढ़ें- Asian Para Games 2023: गोल्डन ब्वॉय शैलेश का जमुई में हुआ जोरदार स्वागत, बोले- अगला लक्ष्य है पेरिस ओलंपिक


बगैर लाइसेंस पटाखा दुकान संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई
एसडीएम ने बताया कि सरकार के निर्देश पर बगैर लाइसेंस पटाखा दुकान संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज नहीं दिखाने पर शहर के कई पटाखा दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. 


यह भी पढ़ें- Patna News: विधानसभा में आज पेश होंगे जातीय सर्वे के आंकड़े, BJP ने तैयार की रणनीति


अभियान दिवाली तक लगातार रहेगा जारी
एसडीएम निशांत कुमार ने आगे बताया कि संबंधित दुकानदारों को दुकान से संबंधित कागजात, विस्फोटक सामग्रियों से संबंधित कागजात आदि प्रस्तुत करने का निर्देश दिये गये है. दस्तावेज नहीं रहने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम निशांत कुमार ने आगे बताया कि यह अभियान दिवाली तक लगातार जारी रहेगा.
इनपुट-राज किशोर मधुकर 


यह भी पढ़ें- Jharkhand News: धोनी से मकान-पैसा दिलाने का लालच देकर बच्चे का अपहरण किया और बेच डाला, 8 गिरफ्तार


यह भी पढ़ें- Patna News: पटना पुलिस ने बालू कारोबारी हत्याकांड के मास्टमाइंड को धरा, भेज दिया जेल