मुंगेर में रिटायर्ड कैप्टन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
मृतक संजय के परिजनों ने बताया कि वो मंगलवार को अलह सुबह शौच के लिए खेत जा रहे थे. घर से गए उनकों काफी देर हो गई. जब वह नहीं लौटे तो उनको ढूंढना शुरू किया.
मुंगेर: Munger Murder: मुंगेर में मंगलावर को आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. संजय के बारे में बता दें कि 2019 में झांसी से रिटायर्ड होकर संजय परिवार के साथ शंकरपुर में आकर रह रहे थे. कैप्टन को गोली क्यों मारी गई अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस कैप्टन संजय के अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है.
क्या है पूरा मामला
मृतक संजय के परिजनों ने बताया कि वो मंगलवार को अलह सुबह शौच के लिए खेत जा रहे थे. घर से गए उनकों काफी देर हो गई. जब वह नहीं लौटे तो उनको ढूंढना शुरू किया. गांव के कुछ लोगों ने जानकारी दी कि उनको किसी ने गोली मार दी है, उनका शव खेत में पड़ा हुआ है. आनन फानन में उनके पास गए और घटना की सूचना पुलिस दो दी. पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.
जमीन को लेकर चल रहा है विवाद
परिजनों ने बताया कि गांव का रहने वाला एक ग्रामीण सड़क को लेकर विवाद करता था. वो रोजाना की तरह अल सुबह उठा और शौच के लिए खेत के लिए जाने लगा. इसी बीच कुछ लोगों ने उसको गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन संजय कुमार के हत्या मामले को लेकर जांच की जा रही है. पुलिस ने कैप्टन संजय का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. कैप्टन के अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए- जब रामलीला मैदान की रैली रोकने के लिए दूरदर्शन पर अचानक चला दी गई थी फिल्म 'बाॅबी'