भागलपुर: RSS Chief Mohan Bhagwat: शुक्रवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत भागलपुर के दौरे पर पहुंच चुके हैं. शुक्रवार की सुबह संघ प्रमुख नवगछिया स्टेशन पर पहुंचे, जहां से वो कुप्पाघाट महर्षि मेंही आश्रम के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए. बता दें कि मोहन भागवत को लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ, चरमपंथी और नक्सली संगठनों के द्वारा मिली धमकी के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी भी अलर्ट है. ऐसे में उनके आगमन को लेकर नवगछिया स्टेशन से लेकर आश्रम तक सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम


मोहन भागवत के अगमन को लेकर नवगछिया स्टेशन परिसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. संघ प्रमुख जेड प्लस सुरक्षा के साथ भागलपुर पहुंचे. स्टेशन से आश्रम जाने के लिए उनके काफिले में 14 वाहनों के अलावा संतमत महासभा से जुड़ी 40 से अधिक गाड़ियां शामिल रही. बरारी मार्ग में उनके आगमन को लेकर 6-1 की फोर्स लगाई गई है. इसके अलावा बैरियर मोड़, जिलेबिया मोड़, हाउसिंग बोर्ड चौक, काली स्थान, राय हरि मोहन ठाकुर बहादुर उच्च विद्यालय मोड़, मायागंज डीवीसी मोड़ के पास भी जवानों की तैनाती की गई है.


बिना पास के कार्यक्रम में एंट्री नहीं


बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट में गुरुनिवास का उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर पूरा आश्रम केंद्रीय सुरक्षा के घेरे में है. केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान आश्रम के अंदर चारों ओर तैनात हैं. आश्रम के गेट पर संपूर्ण जांच के बाद ही किसी को अंदर जाने की अनुमती मिलेगी. इसके अलावा बिना पास के किसी को भी अंदर एंट्री नहीं मिलेगी. पुलिस के अलावा स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने भी सुरक्षा की कमान संभाल रखी है.


 ये भी पढ़ें- BPSC 68th Prelims Exam 2023 से पहले जरूर पढ़ लें ये गाइडलाइन्स, जानें कब तक मिलेगी परीक्षा केंद्र में एंट्री