भागलपुर:  बिहार में बेखौफ अपराधी आए दिन मनमाने ढंग से अपराधों को अंजाम दे रहे है, लेकिन पुलिस चुपचाप तमाशा देख रही हैं. ऐसा ही मामला भागलपुर से सामने आया है, जहां लोदीपुर क्षेत्र में कोढ़ा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में हथियार लहराते हुए युवकों ने हंगामा किया. साथ ही हथियारबंद बदमाशों ने रघुवीर सिंह नाम के व्यक्ति को जान से मारने की धमकी भी दी है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही. जिसके चलते पूरा परिवार डरा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क बनाने को लेकर विवाद  को लेकर शुरू हुआ विवाद
पीड़ित ने बताया कि घटना घर के सामने की ही है. रघुवीर सिंह की पत्नी ने बताया कि जयशंकर सिंह ने अपने साथियों के साथ आकर धमकी दी है और उनके पास हथियार भी  थे. इतना ही नहीं उन लोगों ने लगातार घर का दरवाजा खोलने का दवाब भी बनाया. अगर हम दरवाजा खोल देते तो वो हमें मार देते. घटना का कारण पुछे जाने पर पीड़िता ने बताया कि सड़क बनाने को लेकर विवाद है.


अपराधियों ने दी बच्चे के अपहरण की धमकी
पीडित पक्ष ने बताया कि मामले के बाद थाने में एप्लिकेशन देने गए, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं किया. इसके बाद एसपी के पास गए तो वह भी मौजूद नहीं थे. आखिर में डीआईजी के पास पहुंचे तो सोमवार को आने की कह कर वापिस लौटा दिया. घटना के बाद से परिवार काफी डरा हुआ है , साथ ही अपराधियों के द्वारा बच्चे के अपहरण की भी धमकी दी गयी है.


इस मामले में डीएसपी विधि व्यवस्था गौरव कुमार ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. जल्द ही पुछताछ के बाद कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा.


यह भी पढ़ें : जगन्नाथ महतो ने मिड डे मील को लेकर केंद्र पर लगाया भेदभाव का आरोप, भाजपा सांसद ने किया पलटवार