Bhojpuri Holi Song 2024: फाल्‍गुन का महीना शुरू होने वाला है. इससे पहले ही होली का खुमार भोजपुरी सिंगर पर जमकर बोल रहा है. इसलिए वह लगातार होली वाला गाना रिलीज कर रहे हैं. भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) का एक नया होली गाना वीडियो रिलीज (Korwa Me Chapata) हुआ है. यह गाना रिलीज (Korwa Me Chapata) होते ही लोगों के दिलों पर छा गया है. इस होली वाले म्यूजिक वीडियो (Korwa Me Chapata) में अंकुश राजा (Ankush Raja) के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) नजर आ रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाल्‍गुन की मस्‍ती वाला भोजपुरी गाना वीडियो (Korwa Me Chapata) 21 फरवरी, 2024 दिन बुधवार को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. सुपरस्‍टार सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) का नया होली गाना 'कोरवा में चापता' (Korwa Me Chapata) बहुत ही कमाल है. इस म्यूजिक वीडियो (Korwa Me Chapata) में देखा जा सकता है कि होली का पर्व मनाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:Holi Song: 'रंग डाला रंगदार', माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का होली वाला गाना रिलीज


आप म्यूजिक वीडियो (Korwa Me Chapata) में देख सकते हैं कि भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) गुलाबी साड़ी में सिमटी अपने ऊपर लगे रंग को हटा रही हैं. इसी बीच वहां अंकुश राजा (Ankush Raja) आ जाते हैं, फिर भोजपुरी सिंगर कहता हैं कि आ रे... होली में देवरा चोली बीता से नापता टे, आ... देखेलाs आलोता में तs कोरवा में चापता टे.


यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: इटखोरी महोत्सव में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने बिखेरा जलवा


भोजपुरी होली गाना (Bhojpuri Holi Song) 'कोरवा में चापता' (Korwa Me Chapata) के लिरिक्स बॉस रामपुरी ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक विक्‍की वॉक्‍स ने दिया हैं. वहीं, इस म्‍यूजिक वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्‍ट किया है. इस म्यूजिक वीडियो (Korwa Me Chapata) में भोजपुरी स्टार अंकुश राजा (Ankush Raja) की रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) भाभी का किरदार निभा रही हैं. वहीं, अंकुश राजा (Ankush Raja) देवर बने हैं.