Bhojpuri Song: भोजपुरी का एक गाना इन दिनों खूब मीम बन रहे हैं. लोग इस गाने के लिए खूब मजे ले रहे हैं. यह गाना किसी छोटे सिंगर का नहीं है, जिस पर इतना मीम बन रहे हैं और क्रिटिसाइज किया जा रहा है. दरअसल, यह गाना भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का है. दोनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े सिंगर माने जाते हैं, लेकिन इस गानों को गा कर दोनों ने अपनी साख पर बटा लगा लिया. फैन्स के बीच चर्चा होने लगी है कि अरविंद अकेला कल्लू ने ये क्या बना दिया? अच्छा नहीं कर सकते तो कुछ भी बना देंगे? खैर, चलिए इस गाने के बारे में जानने की कोशिश करते हैं आखिर कैसा ये गाना है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का गाना गरम मसाला बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. इसी म्यूजिक वीडियो पर खूब फनी मीम बन रहे हैं. इतना ही नहीं यूजर इस गाने को लेकर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं. वहीं, अगर व्यूज के लिहाज से देखा जाए तो यह गाना यूट्यूब पर सुपरहिट हो गया है, लेकिन डबल मीनिंग शब्दों ने लोगों को बेचैन कर दिया है. इस गाने के कई शब्दों पर भोजपुरी दर्शक खुद आपत्ति कर रहे हैं. 


यूट्यूब के कमेंट्स सेक्शन में यूजर खूब अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कुछ भी कह लो भाई लोग भोजपुरी गाना का बात ही अलग होता है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि यहां मिक्सी और गरम मसाला से कोई लेना देना नहीं है. यह कमेंट्स कटाक्ष भरे लहजे में किया गया है.


एक अन्य यूजर ने कमेंट किया और लिखा कि देख रहे हो विनोद कवि क्या कहना चाहता है…दोनों के मिक्सी है काला काला और ये बात मिक्सी के लिए नहीं है. हद को तब हो गई जब एक और यूजर ने गाने को लेकर अपना रिएक्शन दिया और क्रिटिसाइज किया. यूजर ने लिखा कि भोजपुरी बालों ने मिक्सी मशीन को भी नहीं छोड़ा…हे भगवान…जियो हो मिक्सी.


यह भी पढ़ें:आ गया सबसे पुराना देशी गाना, सुन लिया तो हो जाइएगा दीवाना!


अब आप लोगों खुद सोचिए अगर इस तह से डबल मीटिंग गाने भोजपुरी में बनेंगे तो इंडस्ट्री पर लगा अश्लीला का ठप्पा कैसे दूर होगा? और यह स्टार कहते हैं कि हमें अपनी भोजपुरी भाषा को बड़ा करना है.


यह भी पढ़ें: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ही नहीं इन सिंगर्स का भी चलता है भोजपुरी में सिक्का!


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!