Anand Mohan Comedy Video: 'बन गईल सरकार'...आप सोच रहे होंगे कहां कि और किसकी सरकार बन गई. क्या बिहार में नीतीश कुमार ने फिर पलटी मार दी! या आरजेडी ने कोई बड़ा खेला कर दिया! या फिर बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस कर दिया? क्योंकि नाम आनंद मोहन (Anand Mohan) से जुड़ा है और वह कह रहे हैं 'बन गईल सरकार' तो सवाल मन में आना लाजिमी है, लेकिन रुकिए जरा! ये राजनीति वाले आनंद मोहन (Anand Mohan) नहीं हैं. ये तो भोजपुरी कलाकार आनंद मोहन (Anand Mohan) हैं, जिनका कॉमेडी वीडियो 'बन गईल सरकार' है. आइए आपको इस भोजपुरी कॉमेडी वीडियो के बारे में पूरी स्टोरी लाइन बताते हैं कि कैसे 'बन गईल सरकार'.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING