Bhojpuri News:`बन गईल सरकार`...आनंद मोहन का धमाकेदार VIDEO
Anand Mohan Comedy Video: आनंद मोहन (Anand Mohan) इस कॉमेडी वीडियो में गाना गाते हुए दिखाई देते हैं. इस दौरान उनके हाथ में गमछा होता है और उससे वह हवा लेते हैं. कुछ देर बात उनके पास भोजपुरी एक्टर और कॉमेडियन बीआईबी बिजेंद्र मोबाइल पर किसी से बातचीत करते हुए आते हैं.
Anand Mohan Comedy Video: 'बन गईल सरकार'...आप सोच रहे होंगे कहां कि और किसकी सरकार बन गई. क्या बिहार में नीतीश कुमार ने फिर पलटी मार दी! या आरजेडी ने कोई बड़ा खेला कर दिया! या फिर बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस कर दिया? क्योंकि नाम आनंद मोहन (Anand Mohan) से जुड़ा है और वह कह रहे हैं 'बन गईल सरकार' तो सवाल मन में आना लाजिमी है, लेकिन रुकिए जरा! ये राजनीति वाले आनंद मोहन (Anand Mohan) नहीं हैं. ये तो भोजपुरी कलाकार आनंद मोहन (Anand Mohan) हैं, जिनका कॉमेडी वीडियो 'बन गईल सरकार' है. आइए आपको इस भोजपुरी कॉमेडी वीडियो के बारे में पूरी स्टोरी लाइन बताते हैं कि कैसे 'बन गईल सरकार'.