Anand Mohan Best Comedy: आनंद मोहन का नौकरानी से रिश्ता! इस वीडियो ने उड़ा दिया गर्दा
Anand Mohan Best Comedy: आनंद मोहन के इस कॉमेडी वीडियो की शुरूआत में ही शानदार है. वीडियो में आनंद मोहन अपने घर के एक कमरे में लेटे हुए हैं और नौकर उनकी सेवा कर रहा है. इस कॉमेडी वीडियो आनंद मोहन और नौकर के बीच कुछ बातचीत होती है, जो बहुत फनी होता है, फिर उसके बाद कमरे में नौकरानी आती है.
Anand Mohan Best Comedy: आनंद मोहन भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन माने जाते हैं. इनके कॉमेडी वीडियो को देखकर दर्शक खूब मनोरंजन करते है, क्योंकि आनंद मोहन की एक्टिंग ही इतनी लाजवाब होती है. आनंद मोहन को भोजपुरी सिनेमा का कॉमेडी किंग भी कहा जाता है. वह जिस फिल्म या कॉमेडी वीडियो में होते हैं. धमाल मचा देता है. एक ऐसा ही कॉमेडी वीडियो को यूट्यूब पर दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाओगे. चलिए जानते हैं कॉमेडी वीडियो क्या है कैसी है.