Bhojpuri Movie Badhai Ho First Look Out: भोजपुरी अभिनेत्री तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chatterjee) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग फिल्म 'बधाई हो' का पोस्टर शेयर किया है. अभिनेत्री को भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय चेहरों में से एक के रूप में जाना जाता है और उन्होंने सभी बड़े सितारों के साथ काम किया है. तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया, जो एक पारिवारिक कहानी दिखाई देती है. भोजपुरी फिल्म 'बधाई हो' (Bhojpuri Movie Badhai Ho First Look Out) में एक्ट्रेस तनुश्री को दुल्हन के लिबास में पोज देते हुए देखा जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फिल्म का फर्स्ट लुक बधाई हो


इस भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Movie Badhai Ho) में तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chatterjee) भोजपुरी एक्टर सुमित सिंह चंद्रवंशी के साथ नजर आएंगी. पोस्टर शेयर करते हुए भोजपुरी एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chatterjee) ने कैप्शन दिया, 'फिल्म का फर्स्ट लुक बधाई हो आपके आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है.'


 



तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chatterjee) इन फिल्मों में आएंगी नजर


वहीं, अगर हम भोजपुरी एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chatterjee) के वर्कफ्रंट की बात करें, तो तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chatterjee) 'बालूघाट', 'छैला संधू-ए ट्राइबल लव स्टोरी', 'गदर मचल प्यार में', 'गोरी है कलैया' और 'लव एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें:Bhojpuri Song 2023: खेसारी लाल यादव की 'सोना गईली देवघर', लगाई महादेव से ये अर्जी


तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chatterjee) को जानिए


तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर किया रहती हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chatterjee) ने 'ज्वाला', 'जान तेरे नाम', 'शोला शबनम' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें: रानी चटर्जी ने पुलिस से मांगी मदद, कहा- 'गंदी भाषा में मुझे मैसेज आ रहे'