WATCH Bhojpuri Video: `नाईट में लाइट`...तन मन में आग लगा देगा ये वीडियो सांग
Bhojpuri Arkestra Video: भोजपुरी का नाईट में लाइट (Night Me Light) गाना केवल आर्केस्ट्रा में बजाने के लिए बनाया गाया है. ये गाना भी सबसे ज्यादा आर्केस्ट्रा में बजता हुआ सुनाई देता है. आर्केस्ट्रा में इस गाने का खूब डिमांड रहता है.
Bhojpuri Arkestra Video: भोजपुरी गानों का हर कोई दिवाना होता है. गांव हो या शहर देश हो या विदेश करीब हर जगह भोजपुरी गानों के प्रति लोगों की दिवानगी सिर चढ़कर बोलती है. खास तौर पर आर्केस्ट्रा में ये गाने गदर मचा देते है. जब भोजपुरी गानों पर स्टेज पर डांस होता है, तो वहां मौजूद दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. कोई कार्यक्रम हो या शादी, भोजपुरी गानों के बगैर अधूरा लगता है. इन्हीं गानों में से एक गाना है, जिसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है और ये गाना ऐसा है कि वीडियो सांग सुनते ही तन मन में आग लग जाए.