Bhojpuri News: भोजपुरी फिल्म बैंड बज गया दूल्हा फंस गया (Bhojpuri Movie Band Baj Gaya Dulha Fas Gaya) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.  इस फिल्म में ससुरा बड़ा पैसा वाला 2 फेम फिल्म अभिनेता अथर्व नाहर मेन लीड में हैं. उनकी यह दूसरी फिल्म है. भोजपुरी फिल्म बैंड बज गया दूल्हा फंस गया (Bhojpuri Movie Band Baj Gaya Dulha Fas Gaya) राकी फिल्म्स एलएलपी बैनर के तले बन रही है. राकी फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब पर इसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 39 सेकेंड का है


फिल्म बैंड बज गया दूल्हा फंस गया (Bhojpuri Movie Band Baj Gaya Dulha Fas Gaya) के ट्रेलर की शुरुआत छठ पूजा के सीन से होती है. इसमे उत्तर प्रदेश और बिहार के दो परिवार के बीच वैवाहिक बंधन स्थापित होता है. फिल्म (Bhojpuri Movie Band Baj Gaya Dulha Fas Gaya) का ट्रेलर 3 मिनट 39 सेकेंड का है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि प्रथाओं के अनुसार, दुल्हन की विदाई 3 साल बाद होगी, फिर शुरू होती है दूल्हे का दुल्हन से मिलने की कोशिश, जो फिल्म को कॉमेडी की तरफ ले जाती है. 


ये भी पढ़ें: चेहरे पर भभूत लगाए गंगा के घाट पर नजर पवन सिंह, हर हर गंगे का गाना 'अड़भंगी' रिलीज


अथर्व नाहर के अपोजिट आकांक्षा दूबे 


भोजपुरी फिल्म बैंड बज गया दूल्हा फंस गया (Bhojpuri Movie Band Baj Gaya Dulha Fas Gaya) निर्माता राकेश कुमार सिंह, सह निर्माता डॉक्टर राजेन्द्र सिंह और सुदामा देवी और निर्देशक प्रवीण कुमार गुड्डरी हैं. फिल्म (Bhojpuri Movie Band Baj Gaya Dulha Fas Gaya) में भोजपुरी एक्टर अथर्व नाहर के अपोजिट आकांक्षा दूबे मेन लीड में हैं.


ये भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव का 2 साल पुराना छठ गाना उड़ा रहल बा गर्दा, जानें पूरी कहानी