Bhojpuri Chhath Song: खेसारी लाल यादव का 2 साल पुराना छठ गाना उड़ा रहल बा गर्दा, जानें पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1956998

Bhojpuri Chhath Song: खेसारी लाल यादव का 2 साल पुराना छठ गाना उड़ा रहल बा गर्दा, जानें पूरी कहानी

Bhojpuri Chhath Song:  छठ पर्व का दो साल पुराना गाना खेसारी लाल यादव का इन दिनों खूब देखा और सुना जा रहा है. गाना बहुत लोगों को एक बार फिर पसंद आ रहा है.

खेसारी लाल यादव का गाना सुनिए

Bhojpuri Chhath Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari​ Lal Yadav) का छठ पर्व पर एक दो साल पुराना गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, खेसारी लाल यादव (Khesari​ Lal Yadav) के बारे में कहा जाता है कि वह त्योहार को हो या फिर प्यार का, फैंस को कैसे दिवाना बनाया जाए बखूबी जानते हैं. इसीलिए उनके गाने लगातार खूब बजते हैं.

बता दें कि खेसारी लाल (Khesari​ Lal Yadav) का जो दो साल पुराना गाना छठ का वायरल हो रहा उसके बोल 'झुमका गिरल बा छठी घाट पे' (Jhumka Giral Ba Chhathi Ghat Pe) बहुत प्यारा लग रहा है. इसा गाने को प्रकाश बारुद ने लिखा है. जबकि, संगीत रवि राज देवा ने दिया है. खेसारी लाल यादव का यह छठ पूजा का गाना हमेशा से लोगों के दिलों के बेहद करीब रहा है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Chhath Song: खेसारी लाल यादव भौजी संग चले गंगा किनारे, बोले-जय छठी माईया

वहीं, बात करें 'झुमका गिरल बा छठी घाट पे' (Jhumka Giral Ba Chhathi Ghat Pe) गाना वीडियो के व्यूज की तो यूट्यूब पर अबतक इसे 8,575,894 बार देखा जा चुका हैं. यह गाना  28 अक्टूबर, 2021 को सरेगामा हम भोजपुरी पर अपलोड किया गया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. गाना वीडियो में खेसारी लाल यादव (Khesari​ Lal Yadav) के भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने काम किया हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Chhath Song 2023: पवन सिंह छठी मैया की पूजा में लीन, गाया गाना- सुन ली अरज

बता दें कि बिहार-उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में छठ पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर है. घर-घर छठी मईया के गाने बजने लगे हैं. नई नवेली दुल्हन अपने पति के साथ मायके जाकर छठ मनायेंगी. 

 

 

Trending news