Neelkamal New Song: भोजपुरी सिनेमा के नए ट्रेंडिंग स्टार नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) का एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है. आशिक के इश्क को एक बार फिर से जिंदा कर दिया! प्यार...लड़ाई...बेवफाई और जुदाई का ये गाना हर किसी के जुबान पर चढ़ा हुआ है. दर्शक पसंद भी क्यों ना करे, क्योंकि भोजपुरी का बहुत शानदार दर्दभरा गाना है. नीलकमल सिंह ने यह बता दिया कि भोजपुरी के हम भी ट्रेंड करने वाले स्टार की लिस्ट में रहते हैं. आइए इस दर्दभरे गाने के बारे में सबकुछ जानते हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) का 'मिला दs जान से' (Mila Da Jaan Se) सैड सॉन्ग ने प्यार करने वालों को एक सीख देता दिखाई दे रहा है! गाना का थीम बहुत ही अच्छा है. क्योंकि इस गाने के शुरुआत में नीलकमल सिंह अपनी प्रेमिका को किसी बात कर हाथ उठा देते हैं, लिहाजा वह घर छोड़कर चली जाती है. इस गाने (Mila Da Jaan Se) में एक-एक सीन को बहुत ही अच्छे ढंग से फिल्मायां गया है. इमोशन के साथ दर्दभरी कहानी को बहुत ही अच्छे से प्रजेंट किया गया है.


ये भी पढ़ें:श्वेता शर्मा ने शुरू की फिल्म 'लव श्री' की शूटिंग, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर


'मिला दs जान से' (Mila Da Jaan Se) भोजपुरी सैड सॉन्ग को नीलकमल सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है. इस गाने (Mila Da Jaan Se) में उनके साथ सृष्टि उत्तराखंडी ने बहुत ही शानदार काम किया है. दोनों स्टार की जोड़ी इस गाना वीडियो में एक्टिंग से लिहाज से लाजवाब दिखाई देती है. इस गाने (Mila Da Jaan Se) के लिरिक्स छोटू यादव ने लिखे है, जबकि संगीत वी.जैज़्ज़ ने दिया है. इस वीडियो (Mila Da Jaan Se) को बिभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है.


ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: 'एक दिन की सास' बनेंगीं काजल राघवानी! इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर


वहीं, बात करें भोजपुरी दर्दभरा गाना 'मिला दs जान से' (Mila Da Jaan Se) के व्यूज के बारे में तो अबतक 555,337 बार देखा जा चुका हैं. यह (Mila Da Jaan Se) गाना 26 अगस्त, 2023 को रिलीज किया गया है. फिलहाल, नीलकमल सिंह का यह गाना (Mila Da Jaan Se) यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन (Trending for music) में 11 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.