Video Viral: भोजपुरी कलाकारों को मिल गया 100 साल जीने का फॉर्मूला, वीडियो हो रहा वायरल
भोजपुरी के गाने वैसे तो यूट्यूब पर खूब वायरल होते हैं और इनको दर्शकों का खूब प्यार भी मिलता है. लेकिन, कुछ भोजपुरी के गाने हैं जिसको लेकर खूब विवाद भी होता है दरअसल इसकी सबसे बड़ी वजह भोजपुरी गानों में अश्लीलता का बढ़ता बोलबाला है.
Video Viral: भोजपुरी के गाने वैसे तो यूट्यूब पर खूब वायरल होते हैं और इनको दर्शकों का खूब प्यार भी मिलता है. लेकिन, कुछ भोजपुरी के गाने हैं जिसको लेकर खूब विवाद भी होता है दरअसल इसकी सबसे बड़ी वजह भोजपुरी गानों में अश्लीलता का बढ़ता बोलबाला है. साया, चोली, साड़ी, ब्लाउज, जीजा-साली, देवर भौजाई, यार-भतार से आगे ढोड़ी भोजपुरी गानों के केंद्र में रहा है और इसकी वजह से कुछ गानों को दर्शकों की तरफ से बुरा रिस्पांस भी मिलता है.
बता दें कि इस अश्लीलता से भरे गाने 'ढोड़ी में चाय पियब 100 साल जियब' में नंदिनी दीक्षित और राज दीवाना की आवाज जहां दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं आपको बता दें कि इस गाने के बोल गौतम ने लिखे हैं और इसका संगीत डीजे प्रकाश बाबू ने दिया है. इसकी रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग अजीत सिन्हा ने की है. इसको कुमार जितेंद्र ने प्रोड्यूस किया है और इसे लव म्यूजिक पर जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- शादी के 9 महीने बाद ही पापा बन गए ये भोजपुरी एक्टर, देखें उनके बेटे की पहली झलक