Bhojpuri News: साल 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे. इस चुनाव में कई नए चेहरे अपनी किस्मत आजमाएंगे. भोजपुरी सिनेमा जगत से भी कुछ स्टार चुनावी मैदान में उतरेंगे और जनता के दरबार में मत्था टेकेंगे. वहीं, भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. पवन सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन वह खेसारी लाल यादव से लड़ाई की वजह से इस रेस में पिछड़ रहे थे. इस बीच 16 जुलाई को लखनऊ में एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनों मंच पर दिखे. इस बीच पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव को गले लगाकार सारे गिले शिकवे भूला दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच दुश्मनी खत्म हो जाने पर भोजपुरी सिनेमा में उत्साह का माहौल है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं चल रही है. इन्हीं चर्चाओं में से एक है कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच विवाद को भारतीय जनता पार्टी ने खत्म कराया है, क्योंकि पवन सिंह को इस बार लोकसभा चुनाव लड़ना है. बीजेपी उन्हें आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है, लेकिन खेसारी लाल यादव के साथ उनके विवाद से छवि चुनावी लिहाज से कमजोर दिखाई दे रही थी. 


ये भी पढ़ें: 'सीमा पाकिस्तान के पुजेली श्रीराम के...' इस भोजपुरी गाने ने बॉर्डर पार कर दिया धमाका


सूबे के सियासी हलकों में चर्चा है कि बीजेपी ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच दूरी को खत्म कराने की जिम्मेदारी रवि किशन को दी. रवि किशन ने इस काम को बखूबी किया. पवन सिंह और खेसारी के विवाद को खत्म करा दिया. अब पवन सिंह के सामने किसी तरह की कोई चुनौती नहीं है. पवन सिंह के पास अब राजपूत मतदाता के साथ यादव मतदाता भी वोट कर सकते हैं, जो खेसारी लाल यादव के साथ विवाद की वजह से दूर होने की बात कही जा रही थी.


ये भी पढ़ें:जानिए कौन हैं मैथिली ठाकुर, जिन्होंने इस कजरी गाने से मचाया तहलका


बता दें कि भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. वह उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने हैं. इस वक्त भोजपुरी सिनेमा जगत से बीजेपी के टिकट पर तीन स्टार लोकसभा पहुंचे हैं. जिनमें रवि किशन, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं. अब माना जा रहा है कि भोजपुरी के पावर स्टार ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के भरोसे लोकसभा पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं.