VIDEO : निरहुआ से परेशान हुईं आम्रपाली दुबे! कर दिया ये चैलेंज
दिनेश लाल यादव `निरहुआ` की प्रोडक्शन कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी फिल्म `निरहुआ हिंदुस्तानी` बनी थी, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी. इसी फिल्म से एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
Bhojpuri Old Video : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' से आम्रपाली दुबे परेशान हो गईं हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि निरहुआ से परेशान होकर आम्रपाली दुबे ने अपने कानों को बंद कर लिया है. आम्रपाली इतनी परेशान हो जाती है कि वह कमरे से बाहर निकल आती है. बाहर देखते है कि एक बुजुर्ग सो रहा है उसके सोने की तरीके से वह और तंग आ जाती हैं.