Sharda Sinha News: छठ महापर्व के दिन गुरुवार को छठ गीतों से मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा को अंतिम विदाई दी गई . पटना के गंगा तट के गुलबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. शारदा सिन्हा का मंगलवार रात निधन हो गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार को उनके राजेंद्र नगर आवास से निकली. उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों ने उन्हें कंधा दिया. अंतिम यात्रा में भाजपा नेता रामकृपाल यादव सहित भाजपा, जदयू, राजद के कई नेता समेत हजारों लोग शामिल हुए.


गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र अंशुमान सिन्हा ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. इसके साथ ही वह पंचतत्व में विलीन हो गईं. अंतिम विदाई के दौरान पूरा क्षेत्र 'शारदा सिन्हा अमर रहें', 'जब तक सूरज चांद रहेगा, शारदा तेरा नाम रहेगा' और 'छठी मइया की जय' के नारे से गूंज उठा.


बताया गया कि शारदा सिन्हा की इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार उनके पति के अंतिम संस्कार वाले स्थान पर ही किया जाए. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को दिल्ली से पटना लाया गया था. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज नेताओं ने उनके आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की.


यह भी पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुई स्वर कोकिला, शारदा सिन्हा के बेटे ने दी मुखाग्नि


शारदा सिन्हा लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं. दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था, जहां छठ के पहले दिन मंगलवार को उनका निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त किया.


बता दें कि शारदा सिन्हा छठ गीत गाकर मशहूर हुई थीं. जब उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब भी उनके गाए छठ गीत गूंज रहे थे.


इनपुट: आईएएनएस


यह भी पढ़ें:इमरजेंसी में 9470001389 पर तुरंत कीजिए कॉल, आतिशबाजी और पटाखा फोड़ने से रहिए दूर


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!