Chhath Festival: इमरजेंसी में 9470001389 पर तुरंत कीजिए कॉल, आतिशबाजी और पटाखा फोड़ने से रहिए दूर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2503707

Chhath Festival: इमरजेंसी में 9470001389 पर तुरंत कीजिए कॉल, आतिशबाजी और पटाखा फोड़ने से रहिए दूर

Patna News: छठ पर्व पर पटना में घाटों पर आतिबाजी और पटाखा फोड़ने पर प्रशासन ने बैन लगा दिया है. ऐसा करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. जिला प्रशासन ने साथ ही आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

बिहार की खबरें (File Photo)

Chhath Festival: बिहार की राजधानी पटना में प्रशासन छठ पर्व में लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. वह पूरी तैयारी कर चुका है. इसके लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में पटना प्रशासन ने छठ घाटों के अलावा घाट पर मौजूद रहने वाली सुविधा और कंट्रोल रूम के बारे में पूरी जानकारी दी. इस बार प्रशासन ने पटना में छठ घाटों पर किसी तरह की आतिशबाजी और पटाखा फोड़ने पर रोक लगाया है. साथ ही सुरक्षा के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है.

छठ पूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सुरक्षा जांच की व्यवस्था बनाई है. प्रशासन की तरफ से जारी एडवाजरी में कहा गया है कि आप लोग इसका पालन जरूर कीजिए. इसके आलावा आपत्तिजनक स्थिति और संदिग्ध परिस्थिति में इन नंबरों पर कॉल कर जानकारी दीजिए, ताकि आपको सहायता तुरंत पहुंचाया जा सके.

आपात स्थिति में डायल 112 का पर कॉल कीजिए. यहां पर सूचना दीजिए. साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 0612- 2219810/ 2219234 पर भी कॉल कर सकते हैं. इनके आलावा डायल 112 और पुलिस नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9470001389 पर तुरंत कॉल करके जानकारी दीजिए. आप इन नंबरों पर तब कॉल कीजिए जब आपको घाट पर संदिग्ध गतिविधि और संदिग्ध वस्तु दिखाई दे. आप तुरंत कॉल कीजिए.

यह भी पढ़ें:Saharsa News: छठ घाट पर मिला महिला का शव, मची सनसनी

वहीं, पटना प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आप लोग जब छठ घाट पर जा रहे हैं, तब अगर आपके साथ अगर बच्चे हैं, तो उनके जेब में बच्चे का नाम और पता, साथ ही संपर्क करने के लिए नंबर लिखकर जरूर रख दीजिए. ऐसा करने से भीड़- भाड़ में बच्चे के खोने की हालात में कंट्रोल रूम से संपर्क कीजिए. आप को अपने बच्चों को अपने से अलग मत होने दीजिए. इस दौरान पुलिस सादे ड्रेस में तैनाती रहेगी.

यह भी पढ़ें:आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी शारदा सिन्हा, गुलाबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news