Khesari Lal Song Kamar Chhatari: सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में एक रील बहुत वायरल हुआ. इस रील में एक महिला सभी से पूछती है कि किस कलर की पहने हो? इस पर भोजपुरी में गाना भी बन गया है. वहीं, अब खेसारी लाल यादव ने भी किसी से पूछा है कि किस कलर का पहनी हो? लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर खेसारी लाल यादव ने किससे पूछा कि किस कलर का पहनी हो? आइए इस बारे में सबकुछ जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. यह म्यूजिक वीडियो बहुत ही कमाल का बताया जा रहा है. सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव ने किस कलर का पहनी हो? इसी थीम पर एक नया म्यूजिक वीडियो 'कमर छतरी' रिलीज किया है. ट्रेडिंग स्टार का यह म्यूजिक वीडियो आपको झूमने पर मजूबर कर देगा.


भोजपुरी म्‍यूजिक वीडियो 'कमर छतरी' में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस रक्षा गुप्‍ता ने काम किया है. यह सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर अपना जादू बिखेर रही है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी और रक्षा गुप्ता मियां-बीवी के किरदार में हैं. गाने के शुरू में आप देख सकते हैं कि खेसारी लाल यादव रक्षा गुप्ता के पीछे पड़े रहते हैं. रक्षा गुप्ता को खेसारी कभी अपनी बांहों में भरते हैं, कभी उनकी कलाई मरोड़ते हैं और रक्षा गुप्‍ता छोड़ाकर दूर भागती हैं.


जब रक्षा गुप्ता दूर भागती हैं तो खेसारी लाल यादव पूछते हैं कि वह ऐसा क्‍यों कर रही हैं? इसके बाद रक्षा गुप्‍ता गाने में खेसारी लाल यादव को जवाब देती हैं और कहती हैं कि कम अपने माईके से पतली कमर लेकर आई थी. मगर, आपने कमर छतरी बना दिया. इसके बाद खेसारी पूछते हैं किस कलर का पहनी हो?


यह भी पढ़ें:'ज्योति सिंह केवल पैसे लेने आई थी और..', पवन सिंह की मां का बड़ा दावा


खेसारी लाल यादव और करिश्‍मा कक्‍कड़ ने इस गाने को साथ मिलकर गाया है. भोजपुरी म्‍यूजिक वीडियो 'कमर छतरी' आराध्‍या फिल्‍म्‍स के यूट्यूब पर चैनल पर 7 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार को अपलोड किया गया है. इस गाने को गीताकर कुंदन प्रीत ने लिखा हैं. राहुल यादव संगीत से सजाया है. जबकि, पवन पाल ने वीडियो को डायरेक्‍ट किया हैं.


यह भी पढ़ें:अपने सास-ससुर के सामने क्यों रोने लगे पवन सिंह? किसे बोला अपनी दूसरी मां?


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!