Bhojpuri News: `डबल खिड़की` से रानी को प्यार कर रहे खेसारी लाल यादव, व्यूज देखकर नहीं होगा भरोसा!
Bhojpuri News: भोजपुरी गाना `डबल खिड़की` को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने शिल्पी राज के साथ शानदार आवाज दी है. गाने के लिरिक्स अभिषेक भोजपुरिया (Abhishek Bhojpuriya) ने लिखा हैं. जबकि, संगीत मोनू सिन्हा (Monu Sinha) ने दिया है.
Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस रानी का एक गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर है. फैन्स इस गाना वीडियो को इतना प्यार दे रहे हैं कि गाना का लगातार व्यूज बढ़ रहा है. खेसारी का गाना इतना प्यारा है कि आप सुनकर आनंदित हो जाएंगे. अगर आपने एक बार गाना वीडियो देख लिया तो आप कई बार इस गाने को देखोगे. यह दावा खेसारी लाल यादव के फैन्स कर रहे हैं. उनका दावा भी सही है, क्योंकि गाना वाकय में लाजवाब है.