आखिर सावन में पत्नी की बात क्यों नहीं सुन रहे खेसारी लाल यादव?
Bolbam Song 2024: भोजपुरी सिनेमा जगत के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का एक और बोलबम सॉन्ग रिलीज हो गया है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी के साथ रानी ने काम किया है. दोनों स्टार की जोड़ी एक बार फिर बेहद कमाल की लग रही है.
Khesari Lal Yadav: सोशल मीडिया इस वक्त बात बहुत तेजी चल रही है कि खेसारी लाल यादव की पत्नी उन्हें आवारा बलम बोल दिया है. हर को हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है, क्योंकि कहा जाता है कि खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी के बीच आजतक अनबन की खबरें कभी भी बाहर नहीं आई हैं. खेसारी लाल यादव को चाहने वाले परेशान हैं कि आखिर ये माजरा क्या है? तो आप परेशान मत होईए बस इस ऑर्टिकल को पूरा पढ़िए, सारी जानकारी मिल जाएगी.
दरअसल, सावन का पवित्र महीना चल रहा है. हर शिव भक्त भोले की नगरी जाने के लिए पूरी जनत कर रहा है. इस बीच खेसारी लाल यादव का एक भोजपुरी बोलबम सॉन्ग रिलीज हुआ है. इस बोलबम सॉन्ग की स्टोरी लाइन ही पति-पत्नी पर आधारित है. इसी म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी की बात नहीं सुन रहे हैं और वह उन्हें आवारा बलम कह रही हैं.
खेसारी लाल यादव के नए गाने का नाम बलम आवारा है. इस बोलबम सॉन्ग में खेसारी लाल यादव से उनकी पत्नी बहुत परेशान हैं. जो सावन में शाॉपिंग करने के लिए पैसा (Khesari Lal Yadav) नहीं दे रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है कि खेसारी लाल यादव से उनकी पत्नी कह रही है कि सावन में बाबा के दर्शन करने के लिए देवघर जाना है. इसके लिए नई साड़ी चाहिए, इससे लिए पैसे दे दीजिए. इस दौरान खेसारी फोन पर व्यस्त दिखाई देते हैं.
अब आपको पता चल गया होगा कि खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी के बीच कोई अनबन नहीं है. ये गाने कि बात हो रही है. ध्यान दें कि आवारा बलम वीडियो सॉन्ग को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर 9 अगस्त, 2024 दिन शुक्रवार को अपलोड किया गया है.
इस गाने को खेसारी लाल यादव ने खुद गाया है. साथ ही म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग भी किया है. वहीं, इनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रानी ने काम किया है. गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है. जबकि, म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है और वीडियो को डायरेक्ट पवन पाल ने किया है.