Khesari Lal Yadav and Ritesh Pandey: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में साल 2024 के अंतिम महीने में विवाद सामने आ रहा है. इस बार खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे के बीच विवाद होने की बात कही जा रही है. दोनों स्टार के बीच विवाद की वजह बना रशियन गाना. खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे का रशियन पर ही गाना आया है. इस गाने के बारे में कहा जा रहा है कि चोरी किया गाया है. हालांकि, किसी ने खुलकर आरोप नहीं लगाया है. इस बीच रितेश पांडे फेसबुक पर लाइव आकर खेसारी लाल यादव के रशियन गाने का मजाक उड़ाते दिखाई दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नये साल में रशियन ही चलेगी- रितेश पांडे


भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने कहा कि कुछ लोग रशियन लाने की बात कह रहे हैं, लेकिन हमने रशियन गाने में रशियन लड़की लाके नचवा दिया. रितेश पांडे ने इसकी पुष्टि करने के लिए अपने लाइव में रशियन लड़की का पासपोर्ट दिखाने लगे. वह कह रहे थे कि भोजपुरी के रशियन गाने में रशियन ने डांस किया. नये साल में रशियन ही चलेगी.


खेसारी लाल यादव का रशियन आएगी


ध्यान दीजिए कि खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना रशियन आएगी 23 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार को रिलीज किया गया है. बता दें कि यह गाना ऑडियो फॉर्मेट में हैं. इसका वीडियो नहीं जारी किया गया है. कहा जा रहा है कि रितेश पांडे ने इसी गाने को लेकर खेसारी लाल यादव मजाक उड़ाया है.


​यह भी पढ़ें:भोजपुरी में जितने गाने रशियन पर बन गए, उतनी इंडिया में नहीं होंगी!


रितेश पांडे का गाना रशियन लाएंगे


वहीं, रितेश पांडे भी नए साल में रशियन लाएंगे गाना लेकर आ गए हैं. इस गाने का टाइटल है रशियन लाएंगे. इसी गाने के बारे में रितेश पांडे ने कहा कि हमने रशियन गाने में रशियन लड़की लाके नचा दिया. इस गाने को रितेश पांडे ने खुद गाया है.


यह भी पढ़ें:अब खेसारी लाल यादव के पास रशियन आयेगी! वो भी रोज-रोज


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!