इन 10 देशों में चलता है सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट, देखिए किस नंबर पर भारत
Advertisement
trendingNow12576380

इन 10 देशों में चलता है सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट, देखिए किस नंबर पर भारत

"स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स" के मुताबिक, मध्य पूर्व और एशिया के देशों में सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट है. दुबई में तो मोबाइल इंटरनेट की स्पीड लगभग 100 गुना बढ़ गई है. आइए देखते हैं लिस्ट में भारत किस नंबर पर है...

 

इन 10 देशों में चलता है सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट, देखिए किस नंबर पर भारत

दुनिया भर में इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है, और इसमें मोबाइल इंटरनेट की बहुत बड़ी भूमिका है. लेकिन अलग-अलग देशों में इंटरनेट की स्पीड में बहुत अंतर है. मध्य पूर्व और एशिया के देशों में इंटरनेट की स्पीड सबसे ज्यादा है. यूएई और कतर जैसे देशों में बहुत तेज इंटरनेट है, लेकिन अमेरिका और भारत जैसे बड़े देशों में अभी भी तेज इंटरनेट की समस्या है, क्योंकि यहां पर अभी भी अच्छी इंटरनेट सुविधाएं नहीं हैं. हालांकि, धीरे-धीरे इंटरनेट की स्पीड और कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है, जिससे दुनिया भर में डिजिटल विकास तेजी से होगा.

UAE सबसे आगे

"स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स" के मुताबिक, मध्य पूर्व और एशिया के देशों में सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट है. उदाहरण के लिए, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दुनिया में सबसे आगे है. दुबई में तो मोबाइल इंटरनेट की स्पीड लगभग 100 गुना बढ़ गई है. 2012 से यूएई ने डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बहुत पैसा लगाया है, जिसकी वजह से उनके देश में अब सबसे तेज इंटरनेट है.

रैंक देश  MBPS
1 United Arab Emirates  442 
Qatar  358 
3   Kuwait  264
4   Bulgaria  172
Denmark  162 
6   South Korea 148 
Netherlands  147 
Norway  145.74 
China  139.58 
10  Luxembourg  134.14

 

किस नंबर पर भारत?

भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन बाजार है, जहां 900 मिलियन से ज्यादा लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, देश में इंटरनेट की पहुंच अभी भी कम है, जो दुनिया के औसत से 50% से ज्यादा कम है. नवंबर 2024 के अनुसार, स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनिया में 25वें स्थान पर है. देश में औसत डाउनलोड स्पीड 100.78 Mbps, अपलोड स्पीड 9.08 Mbps और लेटेंसी 30 ms है. भले ही भारत में इंटरनेट की स्पीड बढ़ी है, लेकिन यह अभी भी कई विकसित देशों से काफी पीछे है, क्योंकि यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई चुनौतियां हैं और देश में डिजिटल विकास में भी असमानता है.

इसका मतलब यह है कि इंटरनेट, खासकर मोबाइल इंटरनेट के जरिए, दुनिया भर के बहुत सारे लोगों को जोड़ रहा है. मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से दुनिया भर में इंटरनेट का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है. यह दिलचस्प है कि आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन और मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.

Trending news