Bhojpuri Holi New Song: 25 मार्च, 2024 को होली का त्योहार है. इससे पहले भोजपुरी सिनेमा जगत से होली गाने आने शुरू हो गए हैं. ये गाने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे है. वैसे भी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का कोई भी गाना वीडियो आते ही दर्शकों के दिलों पर छा जाता है. होली के पर्व पर खेसारी लाल यादव  (Khesari Lal Yadav) का कोई गाना ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है, और खेसारी लाल यादव  (Khesari Lal Yadav) होली पर अपना पहला गाना इस साल का रिलीज किया है. गाना वीडियो रिलीज होते ही यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में ट्रेंड करने लगा है. आइए इस गाना वीडियो के बारे में सबकुछ जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव  (Khesari Lal Yadav) का होली गाना 'मामला चोरी के' (Mamla Chori Ke) उनके नाम के मुताबिक ट्रेंड कर रहा है. खेसारी लाल यादव  (Khesari Lal Yadav) का इस साल होली का जो रिलीज हुआ है उसका टाइटल 'मामला चोरी के' (Mamla Chori Ke) है. वह बहुत गजब का है. 'मामला चोरी के' (Mamla Chori Ke) म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान नजर आ रही है. दोनों स्टार की जोड़ी बहुत ही शानदार लगी है और इसमें भी बहुत प्यारी लग रही है. 


यह भी पढ़ें: 'इज्जतिया मर्दो के होला', खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का नया गाना रिलीज


होली गाना 'मामला चोरी के' (Mamla Chori Ke) को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी की स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज (Khesari Lal Yadav & Shilpi Raj) के साथ गाया है. इस गाने के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi) ने लिखा है. जबाकि म्यूजिक आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने दिया है. वहीं, इस म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट और कोरियोग्राफ लक्की विश्वकर्मा (Lakkie Vishwakarma) ने किया है. खेसारी लाल यादव का होली गाना 'मामला चोरी के' (Mamla Chori Ke) खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर 16 फरवरी, 2024 को अपलोड किया गया है.