Bhojpuri News: यामिनी सिंह को करिया रसगुल्ला खिलाते दिखे खेसारी, नशे में धुत नजर आए दोनों स्टार
Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा जगत के स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) अपनी नई फिल्म `प्रेम की पुजारन` को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का गाना वीडियो को मेकर्स ने गुरुवार, 7 दिसंबर, 2023 दिन गुरुवार को रिलीज किया है.
Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह (Khesari Lal Yadav and Yamini Singh) में आजकल दूरियां बढ़ गई है. दोनों स्टार एक समय में जब साथ काम करते थे, तो भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में तहलका मच जाता था. खेसारी और यामिनी सिंह (Khesari Lal Yadav and Yamini Singh) की जोड़ी बहुत कमाल की थीं. गाना वीडियो में ये दोनों की केमेस्ट्री कमाल की लगती थी. अब दोनों के बीच कड़वाट के बाद एक गाना वीडियो रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाना में दोनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) और यामिनी सिंह की जोड़ी को देखकर फैन्स खूब खुश हो रहे हैं. आइए इस गाना वीडियो (Kariya Rasgulla Rasdar) के बारे में सबकुछ जानते हैं.
दरअसल, भोजपुरी सिनेमा जगत के स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) अपनी नई फिल्म 'प्रेम की पुजारन' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का गाना वीडियो को मेकर्स ने गुरुवार, 7 दिसंबर, 2023 दिन गुरुवार को रिलीज किया है. गाना के बोल 'करिया रसगुल्ला रसदार' (Kariya Rasgulla Rasdar) है. यह गाना वीडियो (Kariya Rasgulla Rasdar) कैप्टन वॉच हिट्स यूट्यूब पर चैनल पर अपोलड किया गया है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक्शन और इमोशन से भरपूर है.
ये भी पढ़ें:बैन होने के बाद भी सब पर है भारी, नाम ट्रेंडिंग स्टार खेसारी, जानिए पूरी कहानी
भोजपुरी फिल्म 'प्रेम की पुजारन' को पंकज सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का गाना 'करिया रसगुल्ला रसदार' (Kariya Rasgulla Rasdar) बहुत मजेदार है. इस गाना (Kariya Rasgulla Rasdar) को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) ने पलक पांडे के साथ गाया है. 'करिया रसगुल्ला रसदार' गाना के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. जबकि, इसा गाना वीडियो को संगीत भी इन्होंने ही दिया है. 'प्रेम की पुजारन' फिल्म में खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह (Khesari Lal Yadav and Yamini Singh) मेन लीड में हैं. वहीं, दूसरे प्रमुख कलाकारों में रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, महेश आचार्या, दीपक सिन्हा, संजय महानंद, अजय सिंह मिंटो, एमएम ऋषि और वीर सावरकर यादव ने काम किया हैं.