Bhojpuri News: बैन होने के बाद भी सब पर है भारी, नाम ट्रेंडिंग स्टार खेसारी, जानिए पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1996550

Bhojpuri News: बैन होने के बाद भी सब पर है भारी, नाम ट्रेंडिंग स्टार खेसारी, जानिए पूरी कहानी

Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों अपने एक गाना बालम की वजह से सुर्खियों में हैं. गाना वीडियो में भले ही खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज नहीं दी है, लेकिन अपने एक्टिंग से दर्शकों का मन मोह लिया है.

खेसारी लाल यादव

Bhojpuri News: इलाका तुम्हारा होगा धमाका हमारा होगा...यह एक फेमस डायलॉग है. इसको सही साबित कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा जगत से सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav). वह कोई भी काम करे चर्चा में आ जाते हैं. इसी मामले को ले लीजिए, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दो साल के लिए गाना गाने पर बैन लगा दिया है, लेकिन वह हर तरफ फिर भी छाए हुए हैं. बैन की वजह से गाना नहीं गा सकते, तो क्या हुआ वह एक्टिंग तो कर सकते हैं. अपना जलवा कायम रख सकते हैं. कुछ ऐसा ही किया है. तभी तो हमने ऑर्टिकल की हेडलाइन बैन होने पर भी सब पर है भरी, नाम ट्रेंडिंग स्टार खेसारी रखा है. आइए पूरी कहानी जानते हैं.

इग्नोर कर सकते हैं, लेकिन चर्चा जरुर करेंगे!
दरअसल, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों अपने एक गाना बालम की वजह से सुर्खियों में हैं. खेसारी लाल यादव का पावर तो देखिए गाना वीडियो आने से पहले टीचर आया और वह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. गाना वीडियो में भले ही खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज नहीं दी है, लेकिन अपने एक्टिंग से दर्शकों का मन मोह लिया है. टीचर में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का लुक इतना जबरदस्त है कि आप कितना भी इनको इग्नोर कर लीजिए, लेकिन चर्चा किए बिना नहीं रह सकते हैं.

​ये भी पढ़ें:भोजपुरी सिनेमा पर हमला कर सकता है रूस! सिंगरों की हरकत ही कुछ ऐसी है, पढ़ें कहानी

ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को ऐसे ही ट्रेंडिंग स्टार नहीं कहा जाता है. वह सच में ट्रेंडिंग स्टार हैं. इस बात को उन्होंने कई बार साबित भी किया है. इस बार फिर वह इसे साबित कर रहे हैं. बालम गाने का टीचर यूट्यूब के मेन सेक्शन में 5 नंवर पर ट्रेंड कर रहा है. अब सोचिए क्या जलवा है खेसारी लाल यादव का, जिन्हें गाना गाने से बैन कर दिया गया. वह फिर भी ट्रेंड कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणवी अंदाज में दिखे खेसारी, बढ़ गया सोशल मीडिया का टेंपरेचर, देखें Balam का टीजर

खेसारी लाल यादव पर हाईकोर्ट का फैसला, जानिए
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पर 30 सितंबर, 2025 तक गाना गाने पर बैन लगा दिया है. कोर्ट ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को सिर्फ ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन कंपनी के लिए ही गाना गाने का फैसला दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने यह फैसले 27 मई 2021 को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के बीच जो कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, उस आधार पर दिया है. 

Trending news