Bhojpuri Holi Song: 25 मार्च, 2024 दिन सोमवार को होली का पर्व पूरे देश में मनाया जाएगा. होली का पर्व हो और भोजपुरी गाना बजया जाए ऐसा तो शायद ही हो, क्योंकि भोजपुरी गानों के बिना होली अधूरी माना जाती है! भोजपुरी गानों में पर्व को लेकर जो मिठास होती है, वह कहीं रंगों को और रंगीन बना देती है. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री पर फगुआ का खुमार चढ़ गया है. एक से बढ़कर एक होली वाला गाना वीडियो रिलीज किए जा रहे हैं. इस ऑर्टिकल में हम जानेंगे होली के पांच गानों के बारे में, जो इस साल धूम मचा रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) का होली गाना वीडियो (Dewara Holi Mai Male Sabun) 23 फरवरी, 2024  शुक्रवार को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. 'देवरा होली में मले साबुन' (Dewara Holi Mai Male Sabun) गाने को नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh)ने गाया है.  'देवरा होली में मले साबुन' (Dewara Holi Mai Male Sabun) म्यूजिक वीडियो में नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh)के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने काम किया है. इस भोजपुरी होली सॉन्‍ग के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. जबकि म्‍यूजिक शुभम राज ने दिया है. 


2. सुपरस्‍टार सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) का नया होली गाना 'कोरवा में चापता' (Korwa Me Chapata) बहुत ही कमाल है. इस म्यूजिक वीडियो (Korwa Me Chapata) में देखा जा सकता है कि होली का पर्व मनाया जा रहा है. फाल्‍गुन की मस्‍ती वाला भोजपुरी गाना वीडियो (Korwa Me Chapata) 21 फरवरी, 2024 दिन बुधवार को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. 


3. होली से पहले गोल्डी यादव (Goldi Yadav) और एक माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) का म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. इस होली गाना वीडियो का टाइटल 'रंग डाला रंगदार' है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 19 फरवरी, 2024 को रिलीज किया गया है. इस गाने को भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स समहुत यादव ने लिखा है. वहीं, म्यूजिक विक्की वॉक्स ने दिया है. 


यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव हो चुके हैं बदतमीजी का शिकार, भड़के फैंस ने फूंक दी थी 4 स्कॉर्पियो


4. राकेश मिश्रा का होली वाला गाना वीडियो 'होली के छुट्टी' यूट्यूब पर 13 फरवरी, 2024 दिन मंगलवार को अपलोड किया गया है. भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा का होली वाला गाना 'होली के छुट्टी' माना जा रहा है कि युवाओं की पहली पसंद बन चुका है. क्योंकि यह गाना रंगों के त्‍योहार के साथ कॉलेज वाली लव स्‍टोरी वाला भी है. इस गाने में राकेश मिश्रा के साथ भोजपुरी स्टार सिंगर शिल्पी राज ने गाया है.


5. खेसारी लाल यादव  (Khesari Lal Yadav) का होली गाना 'मामला चोरी के' (Mamla Chori Ke) का इस साल रिलीज हुआ है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान नजर आ रही है. दोनों स्टार की जोड़ी बहुत ही शानदार लगी है. होली गाना 'मामला चोरी के' (Mamla Chori Ke) को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी की स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज (Khesari Lal Yadav & Shilpi Raj) के साथ गाया है. होली गाना 'मामला चोरी के' (Mamla Chori Ke) खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर 16 फरवरी, 2024 को अपलोड किया गया है.