खेसारी लाल यादव ने दोबारा की शादी! बेटा और पत्नी हुईं शामिल
Khesari Lal Yadav Marriage : ट्रेंडिंग स्टार ने 12 जून को दोबारा शादी की, जिसकी वजह से वह भोजपुरी इंडस्ट्री में सुर्खियों में हैं.
Khesari Lal Yadav Marriage : भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं. खेसारी लाल के चर्चा में रहने की वजह इस कोई विवाद या फिल्म और गाना नहीं है. ट्रेंडिंग स्टार ने 12 जून को दोबारा शादी की, जिसकी वजह से वह भोजपुरी इंडस्ट्री में सुर्खियों में हैं. अब आप सोचने लगे होंगे. उनकी शादी तो हो चुकी है और पत्नी चंदा से कभी उनका कोई विवाद भी नहीं हुआ, फिर खेसारी ने दोबारा शादी क्यों की? तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर खेसारी लाल यादव ने दोबारा शादी क्यों की.
खेसारी ने चंदा से दोबारा शादी की
दरअसल, खेसारी लाल यादव की 12 जून को शादी की सालगिरह थी. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी चंदा से दोबारा शादी की. इस दौरान उनका बेटा ऋषभ भी शामिल हुआ. खेसारी लाल यादव और चंदा यादव ने एक दूसरे को माला पहनाकर दोबारा शादी की. ट्रेंडिंग स्टार ने इस दौरान अपनी पत्नी चंदा की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 17 सालों से ये मेरे साथ चट्टान की तरह खड़ी हैं. वह काबिले तारीफ है.
ये भी पढ़ें :खेसारी लाल यादव 'लहर उठे' गाने पर रक्षा गुप्ता के साथ हुए रोमांटिक
2006 में हो चुकी है खेसारी की शादी
बता दें कि खेसारी लाल यादव ने साल 2006 में चंदा देवी से शादी की है. खेसारी लाल के बारे में कहा जाता है कि वह अपनी पत्नी के लिए बेहद समर्पित रहते हैं. खेसारी अपनी पत्नी चंदा को अपना लकी चार्म मानते हैं. खेसारी लाल यादव और चंदा को एक बेटा और एक बेटी है. उनकी बेटी कृति भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग करती हुईं दिखाई दी हैं. कृति खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म संघर्ष में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें : 'ओढ़नी हटा के' या 'सेन्टर पे रेन्टर', क्या पावर स्टार से हारा ट्रेंडिंग स्टार?