खेसारी लाल यादव के इस धमाकेदार म्यूजिक वीडियो को उनके फैन्स से खूब सराहना मिल रही है. एक ने लिखा, 'खेसारी लाल सिर्फ सिंगर नहीं हैं, अरबों लोगों के लिए एक इमोशन हैं.'
Trending Photos
Bhojpuri Cinema : भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिग स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना 'लहर उठे' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. ये धमाकेदार सॉन्ग सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. 'लहर उठे' गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. वहीं, म्यूजिक वीडियो में रक्षा गुप्ता खेसारी लाल यादव के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार लग रही है.
नेटिज़न्स का वीडियो पर प्रतिक्रिया
खेसारी लाल यादव के इस धमाकेदार म्यूजिक वीडियो को उनके फैन्स से खूब सराहना मिल रही है. एक ने लिखा, 'खेसारी लाल सिर्फ सिंगर नहीं हैं, अरबों लोगों के लिए एक इमोशन हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव एक्टिंग...डांसिंग...सिंगिंग की जगह कोई नहीं ले सकता.' उनमें से एक ने लिखा, 'खेसारी यादव की आवाज की जगह कोई नहीं ले सकता.' संजय सहनी ऑफिसियल नाम के एक यूजर ने लिखा- 'मंदिर बिना पुजारी के भोजपुरी बिना खेसारी के अधूरा लगता है हमें गर्व है खेसारी भैया पर जय हो.'
पढ़ें : आखिर क्यों चोरी-चोरी अदालत पहुंची अक्षरा सिंह, कहीं मामला कुछ और तो नहीं?
'सेंटर पे रेंटर' खूब सुना जा रहा
बता दें कि खेसारी लाल यादव अपने एक्टिंग, सिंगिग और शानदार डांस के लिए जाने जाते हैं, जिसे उन्होंने फिल्मों और गानों में प्रदर्शित किया है. उनके गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. 'लहर उठे' गाने से पहले खेसारी लाल यादव और सपना चौहान का 'सेंटर पे रेंटर' रोमांटिक खूब सुना और देखा जा रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और सपना चौहान रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गाने की बीट्स पर डांस और रोमांस करते हुए वे काफी हॉट लग रही हैं.
पढ़ें : 'गोरी तोरी चुनरी बा लाल-लाल' गाने वाले विशाल दुबे 22 साल बाद क्यों चर्चा में?