Bhojpuri Song: `राजाजी करा छेड़खानी की पानी पानी हो जाई...` सृष्टि ने बरसात में नीलकमल पर लुटाया प्यार
Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) का बरसात के मौसम में आया गाना पानी-पानी हो जाई खूब सुना जा रहा है. ये गाना यूट्यूब पर गदर काट कर रखा हुआ है. इस गाने में भोजपुरी एक्टर के साथ सृष्टि उत्तराखंडी (Shrishti Uttrakhandi) ने काम किया है. नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) के साथ सृष्टि उत्तराखंडी ने कमाल की एक्टिंग की है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) की एक अलग ही पहचान है. वह सबसे अलग तरीके से गाने लाते हैं. नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) का जब भी आता है भोजपुरी की दुनिया में धमाल मचा देता है. नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) के बारे में कहा जाता है कि वह शांत होकर अपना कम करते हैं. धीरे-धीरे वह अपनी एक अलग छाप भोजपुरी में छोड़ते जा रहे हैं. लिहाजा, अब इनकी तुलना पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ होने लगी है. खैर, हम बात करते हैं उनके पानी-पानी हो जाई गाने के हारे में, जो धमाल मचा रहा है.