पटना: Nisha Upadhyay Reaction: बीते मंगलवार (30 मई) की रात छपरा में स्टेज शो के दौरान भोजपुरी गायिका (Bhojpuri Singer) निशा उपाध्याय (Nisha Upadhyay) को गोली लग गई थी. शो के दौरान किसी ने बीच में ही फायरिंग कर दी और गोली निशा उपाध्याय के पैर में आकर लग गई. जिसके बाद उन्हें राजधानी पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे बाहर है. वहीं इस पूरे मामले में निशा उपाध्याय ने शुक्रवार (2 जून) को घटना के बारे में पूरी बात बताई और बिहार सरकार से बड़ी मांग भी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि निशा उपाध्याय फिलहाल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं. ऑपरेशन करके उनके पैर में लगी गोली निकाल ली गई है. निशा उपाध्याय ने होश में आने के बाद कहा कि कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग किसने की, मुझे कैसे गोली लगी या किसी ने मुझे टारगेट करके गोली चलाई इसके बारे में मुझे पता नहीं चल पाया. मेरे पैर में जब गोली लगी तब स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. मैं भी स्टेज पर अपने काम में व्यस्त थी इसलिए गोली चलाने को देख नहीं पाई. ऐसे में इस मामले में मैंने अभी थाने में मैंने लिखित शिकायत नहीं की है क्योंकि मुझे नहीं पता कि घटना कैसे हो गई. अस्पताल से निकलने पर आगे क्या करना है देखती हूं.


निशा उपाध्याय ने आगे कहा कि मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है. बहुत मेहनत करके इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई हूं. बिहार सरकार से मैं मांग करती हूं कि मुझे सुरक्षा मुहैया कराई जाए. कलाकारों पर आए दिन हमले होते हैं. जब हम लोगों का कहीं कार्यक्रम हो तो वहां सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया जाए. हर्ष फायरिंग पर बिहार में रोक पूरी तरह लगे. हर्ष फायरिंग के कारण कई घटनाएं हो रही हैं. बता दें कि छपरा के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुआर गांव में मंगलवार को उपनयन संस्कार कार्यक्रम में निशा उपाध्याय को गोली लगी थी.


ये भी पढ़ें- नसीरुद्दीन शाह ने 'द केरल स्टोरी' को बताया 'डेंजरस', तो मनोज तिवारी बोले- 'दम है तो...'