Bhojpuri News: मंच पर बज गया पवन सिंह का गाना, भड़की अक्षरा सिंह, माइक फेंककर भागीं
Bhojpuri News: अक्षरा सिंह का मंच पर माइक फेंककर भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली अक्षरा सिंह ( Akshara Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसकी वजह कि वह स्टेज शो के दौरान मंच पर माइक फेंककर भाग गई. अक्षरा सिंह ( Akshara Singh) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता कि अक्षरा सिंह मंच पर माइक फेंककर (Akshara Singh threw mike on stage) कैसे भागती हैं. इसके पीछे की वजह अब सामने आ रही है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षरा सिंह ( Akshara Singh) अपना गाया हुआ गाना कमरिया पतरे पतरे बजवाना चाह रहीं थीं. वह इसी गाने पर स्टेज शो में डांस करने वाली थीं, लेकिन इस दौरान अक्षरा सिंह ( Akshara Singh) का गाना बजने के बजाया भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना बज गया. इसके बाद क्या फिर अक्षरा सिंह भड़क गई और माइक को फेंक कर मंच से नीचे उतर गई और चली गई.
ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद घर पहुंचे पंकज त्रिपाठी, कही ये बात
अक्षरा सिंह के इस हरकत की चर्चा भोजपुरी सिनेमा जगत में खूब हो रही है. कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब अक्षरा सिंह पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना बजते ही वहां से नाराजगी जताते हुए शो छोड़कर चली गई हो, ऐसा कई बार हो चुका है. दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ( Akshara Singh) और पवन सिंह के बीच आपसी संबंध बहुत खराब है. दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें:फिल्मों में काम मिलना हुआ बंद तो भोजपुरी एक्ट्रेस ने सड़कों पर मांगा भीख
बता दें कि अक्षरा सिंह ( Akshara Singh) और पवन सिंह (Pawan Singh) की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे फेमस थी. इस दोनों स्टार की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद करते थे. जब भी यह जोड़ी एक साथ गाना वीडियो या फिल्म में आती थी तो पर्दे पर गरदा उड़ जाता था.