Arvind Akela Kallu को बिना हेलमेट के स्वैग दिखाना पड़ा भारी, बुलेट पर जारी हुए 3 चालान

Kallu Chalan :अरविंद अकेला कल्लू के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. बीते दिनों अरविंद अकेला कल्लू ने जो गाना `सेज वाली ना स्टेज वाली` रिलीज किया था वह बुरी तरह फ्लॉप तो हुआ ही साथ ही साथ एक्टर अब मुसीबत में भी फंस गए हैं.

1/6

अरविंद अकेला कल्लू ने बीते दिनों 'सेज वाली ना स्टेज वाली' नामक एक गाना में बुलेट पर बैठे नजर आ रहे थे.

2/6

गाना यूट्यूब पर तो बुरी फ्लॉप रहा ही, साथ ही गाने में उनकी बाइक पर तीन चालान भी काटे गए.

3/6

अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने को आशी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने को उतना रिस्पांस नहीं मिला जैसा उनके हर गाने को मिलता है.

4/6

बुलेट पर बिना हेलमेट के अपना स्वैग दिखाना अरविंद अकेला कल्लू को भारी पड़ गया है. गाने के रिलीज होने के 1 महीने बाद भी इस गाने ने केवल 6 लाख व्यूज बटोरे हैं.

5/6

आप इस तस्वीर में जारी हुए तीन चालान देख सकते हैं. गाने की रिलीज से पहले ही इसपर तीन चालान काटे गए, जिसका अब तक भुगतान नहीं किया गया है.

6/6

इस बात को सुनकर अरविंद अकेला कल्लू के फैंस भी काफी शॉक्ड नजर आ रहे हैं. भोजपुरी के सुपरस्टार कल्लू के लिए भी ये बात हजम करना मुश्किल हो रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link