Bhojpuri News: निरहुआ और संचिता का सामने आया 7 साल पुराना कनेक्शन! देखें तस्वीरें
सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में से एक निरहुआ हिंदुस्तानी 2 को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए. आप भी अपने परिवार के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी 2 फिल्म देख सकते हैं. फिल्म की कहानी के मुताबिक निरहुआ की दो शादी होती है.
फिल्म की कहानी के मुताबिक निरहुआ की दो शादी होती है
सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में से एक निरहुआ हिंदुस्तानी 2 को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए. आप भी अपने परिवार के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी 2 फिल्म देख सकते हैं. फिल्म की कहानी के मुताबिक निरहुआ की दो शादी होती है.
अपनी पहली पत्नी से बेहद प्यार करते हैं निरहुआ
पहली पत्नी संचिता और दूसरी पत्नी आम्रपाली है. हालांकि, निरहुआ अपनी पहली पत्नी से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन संचिता शुरुआत में निरहुआ से प्यार नहीं करती.
इसी बीच निरहुआ की मां अपने बेटे की दूसरी शादी करवा देती है
फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है बाद में वह भी प्यार में पड़ जाती है. इसी बीच निरहुआ की मां अपने बेटे की दूसरी शादी करवा देती है. खैर, बतावा जान कवना बदरी में का एक गाना फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने को संचिता और निरहुआ पर फिल्माया गया है.
गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं
इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. इस गाने को आलोक यादव, कल्पना और अलका झा ने आवाज दी है. इस गाने को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस म्यूजिक वीडियो पर फैन्स का खूब प्यार आज भी बरस रहा है.
निरहुआ और संचिता एक दूसरे को देखकर शर्माते हैं
जैसा कि आप गाने की शुरुआत में देख सकते हैं, निरहुआ और संचिता एक दूसरे को देखकर शर्माते हैं. वहीं संचिता को घरवालों से अच्छे से बात करते देख निरहुआ खुश होते हैं. गाने के वीडियो में निरहुआ और संचिता काफी क्लोज नजर आ रहे हैं.
दर्शकों को काफी पसंद आ रहा गाना
इस भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. गाने में संचिता सिंपल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
निरहुआ और संचिता की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग
बता दें कि निरहुआ और संचिता की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. संचिता आए दिन अपने फैंस के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.