Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2510487
photoDetails0hindi

पवन सिंह और गरिमा परिहार की ये फोटो नहीं देखा तो क्या देखा? फिर आपसे कुछ हो गया मिस

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह के गाने सोशल मीडिया पर रोजाना वायरल होते रहते हैं. पवन सिंह के करोड़ों चाहने वाले हैं जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. पवन सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आते हैं.

सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह

1/6
सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह के गाने सोशल मीडिया पर रोजाना वायरल होते रहते हैं. पवन सिंह के करोड़ों चाहने वाले हैं जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.

पवन सिंह ने भोजपुरी जगत को एक नई पहचान दी

2/6
पवन सिंह ने भोजपुरी जगत को एक नई पहचान दी

पवन सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आते हैं. पवन सिंह ने भोजपुरी जगत को एक नई पहचान दी है. पवन सिंह का फिल्म मेरा भारत महान का नया गाना बिंदिया लिलार के एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता नजर आ रहा है.

एक्ट्रेस की खूबसूरती पर एक्टर फिदा हो जाते हैं पवन सिंह

3/6
एक्ट्रेस की खूबसूरती पर एक्टर फिदा हो जाते हैं पवन सिंह

भोजपुरी गाना बिंदिया लिलार के का वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. एक्ट्रेस गरिमा परिहार की खूबसूरती पर एक्टर फिदा हो जाते हैं और वो उनकी जमकर तारीफ करते हैं. 

दर्शकों से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है

4/6
दर्शकों से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है

गाने में पवन सिंह कहते हैं कि कहवा के हा बाली कहवा के ओढ़ली...कहवा के बिंदिया लिलकर के हा. दर्शकों से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. पवन सिंह के इस वीडियो सॉन्ग में एक्ट्रेस गरिमा अपनी सादगी से पवन के साथ-साथ फैन्स का भी दिल जीतती नजर आ रही हैं

एक्ट्रेस को श्रीदेवी के लुक में देखा जा सकता है

5/6
एक्ट्रेस को श्रीदेवी के लुक में देखा जा सकता है

इसमें एक्ट्रेस को श्रीदेवी के लुक में देखा जा सकता है. कुछ ऐसा ही लुक श्रीदेवी के गाने नैनो में सपना में भी देखने को मिला था. भोजपुरी फिल्म मेरा भारत महान के इस गाने बिंदिया लिलर के को पवन सिंह ने गाया है. 

फिल्म का निर्माण वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है

6/6
फिल्म का निर्माण वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है

इसके बोल प्रकाश बारूद ने लिखे हैं और संगीत छोटे बाबा ने दिया है. फिल्म का निर्माण वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है. पवन सिंह की इस फिल्म में रवि किशन, अंजना सिंह, कमांडो अर्जुन यादव, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव और बीना यादव भी अहम भूमिका में हैं.