Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2290322
photoDetails0hindi

जीजा से बोलीं साली 'बुलेट चलावे सिखा दीं', COOL लुक में नजर आए रितेश पांडे और रानी, देखें तस्वीरें

भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार रितेश पांडे का एक नया गाना इन दिनों खूब धूम मचा रहा है.उनका न्यू सॉन्ग 'बुलेट चलावे सिखा दीं' लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. यह गाना जीजा-साली के बीच के प्यार दुलार पर आधारित है. इस गाने को रितेश पांडेय ने गाया है.

1/8

भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार रितेश पांडे का एक नया गाना इन दिनों खूब धूम मचा रहा है.उनका न्यू सॉन्ग 'बुलेट चलावे सिखा दीं' लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. यह गाना जीजा-साली के बीच के प्यार दुलार पर आधारित है. इस गाने को रितेश पांडेय ने गाया है.

 

2/8

रितेश पांडे का यह गाना रिलीज होने के बाद तेजी से वायरल हो रही है. म्यूजिक वीडियो के आकर्षक बीट्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

3/8

'बुलेट चलावे सिखा दीं' गाना यूट्यूब के रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड चैनल पर अपलोड किया गया है. यह गाना 10 जून, 2024 को रिलीज किया गया है.

 

4/8

इस भोजपुरी गाने में रितेश पांडे के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रानी ने कमाल का डांस किया है. दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है.

 

5/8

भोजपुरी सॉन्ग 'बुलेट चलावे सिखा दीं' को लिरिक्स रितेश पांडेय और आशीष वर्मा ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है.

6/8

भोजपुरी स्टार ने इस गाने के हिट होने पर कहा कि मैं सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं. फैन्स का प्यार नहीं मिलता हो ये होना बहुत मुश्किल होता.

 

7/8

भोजपुरा गाना बुलेट चलावे सिखा दीं इस वक्त हर पार्टी और इवेंट की शान बन चुका है. फैन्स इसे गाने को बार-बार सुन रहे हैं. साथ ही इस गाने की धुन पर खूब झूम रहे हैं. 

8/8

भोजपुरी सिंगर इस गाने में बेहद कुल नजर आ रहे हैं. साथ ही रानी भी बहुत कुल दिख रही हैं. दोनों की जोड़ी बेहद कमाल की लग रही है. रितेश पांडेय का ये गाना इस साल का सबसे बड़ा हिट साबित हो सकता है.