पटना:Bhojpuri Song: बुधवार को पटना में भोजपुरी गायक रितेश पांडे और एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने अपना नया गाना "बल्ब कबो बरे कभी बुत्ते" रिलीज किया. ये गाना आदिशक्ति कंपनी से रिलीज हुआ है. इस दौरान गायक रितेश पांडे ने कहा गाना का नाम कुछ अलग है , कोशिश करते है कुछ नया करने का ,कुछ दिनों पहले शक्ति मान पर गाना बनाया था. बच्चे उसे बहुत प्यार दे रहे है.बता दें कि रितेश पांडे का हर गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है. फैंस उनके गाने को खूब पसंद करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फैस गाने के वीडियो में  रितेश पांडे और चांदनी सिंह की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं. 7 जून को पटना में गाना रिलीज किए जाने से अब तक इस गाने को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस इस गाने पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. गाने को रितेश पांडे के अकेले ही गाया है. वहीं विशाल भारती ने इसके बोल लिखे हैं और श्याम सुंदर से म्यूजिक दिया है.


इनपुट- निषेद     


ये भी पढ़ें- 23 जून को पटना में होगी विपक्षी दलों की बैठक, राहुल, ममता, केजरीवाल और स्टालिन लेंगे हिस्सा