Bhojpuri Actress: पिता को था नामंजूर, एक्ट्रेस बनने के लिए कर दी बगावत, आज हैं भोजपुरी की सुपरहिट अभिनेत्री
भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्रियों का जलवा किसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कम नहीं है. भोजपुरी के टॉप अभिनेत्रियों में शुमार शुभी शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. लेकिन, सिनेमा के इस रूपहले पर्दे तक का इनका सफर कितनी कठिनाईयों से भरा रहा यह कम ही लोग जानते हैं.
Bhojpuri Actress: भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्रियों का जलवा किसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कम नहीं है. भोजपुरी के टॉप अभिनेत्रियों में शुमार शुभी शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. लेकिन, सिनेमा के इस रूपहले पर्दे तक का इनका सफर कितनी कठिनाईयों से भरा रहा यह कम ही लोग जानते हैं. शुभी शर्मा ने भोजपुरी के लगभग सभी बड़े सितारों के साथ पर्दे पर काम किया. वह मनोज तिवारी से लेकर खेसारी लाल यादव तक के साथ पर्दे पर रोमांस कर चुकी हैं.
शुभी अभी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल लोगों को उनकी तरफ आकर्षित करती है. बता दें कि शुभ के पिता कभी नहीं चाहते थे कि वह एक्ट्रेस बने, उनके पिता की चाहत थी कि वह सरकारी नौकरी करे. जब वह भोजपुरी सिनेमा की तरफ कदम बढ़ा रही थी तो उनके पिता ने इसका विरोध किया उनके रिश्तेदार उन्हें ताना मारने लगे. पिता के विरोध के बाद भी वह बगावत कर सिनेमा के पर्दे पर कदम रखने पहुंची और आज भोजपुरी में वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- अगर कुंडली में शनि है कमजोर तो परेशानियां नहीं छोड़ेंगी पीछा, करें ये उपाय!
लहरिया एलबम के जरिए वह भोजपुरी में कदम रख चुकी थी और उन्हें इसमें काम करने के लिए बतौर मेहनताना 5 हजार रुपए मिले थे. बता दें कि शुभी को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था लेकिन, परिवार के लोग अपनी बेटी को सरकारी नौकरी में देखना चाहते थे. 'चलनी के चालल दुल्हा' शुभी की पहली भोजपुरी फिल्म थी.
शुभी ने अपनी प्रतिभा का लोहा केवल भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर नहीं मनवाया बल्कि उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया, फिल्म वेलकम बैक में वह नजर आई थीं. इंस्टाग्राम पर शुभी को फॉलो करनेवालों की संख्या 2.9 मिलियन के करीब है. वहीं फेसबुक पर उन्हें 25 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.