Chhotu Pandey Died: कैमूर में सड़क हादसे में भोजपुरी सिंगर छोटू पांडेय (Bhojpuri Singer Chhotu Pandey) की मौत हो गई. छोटू पांडेय (Chhotu Pandey) की मौत से भोजपुरी सिनेमा जगत में शोक का माहौल है. भोजपुरी इंडस्ट्री में छोटू पांडेय धीरे-धीरे अपनी एक अलग पहचान बना रहे थे. इन्होंने साल 2023 में एक भोजपुरी फिल्म में काम किया था. छोटे पांडे का एक बहुत सुपरहिट गाना लोगों के जेहन में आ भी ताजा है. वह फोन काटतारु दोसरा से पट गइलू का. आइए इस ऑर्टिकल में छोटू पांडे के बारे में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी सिंगर छोटू पांडेय (Chhotu Pandey) बिहार के बक्सर जिले रहने वाले थे. बक्सर के घेवरिया गांव थाना इटाढ़ी के रहने वाले थे. भोजपुरी सिंगर छोटू पांडे के पिता का नाम विजय शंकर पांडे है. छोटू पांडे 4 भाई हैं, दो भाई मेडिकल प्रैक्टिशनर हैं. वहीं, एक भाई पिता के साथ ही काम करता है. छोटू पांडे की मौत Chhotu Pandey Died से उनके गांव में शोक व्यप्त हो गया है.


छोटू पांडे (Chhotu Pandey) ने कई भोजपुरी गाने गाए हैं, जिनमें 'चलs आजा कोहबर में', 'पगली रे प्यार करके', किस्मत में नईखे मिलन' इसके साथ ही 'फोन काटतारु दोसरा से पट गइलू का' जैसे कई भोजपुरी गाने गाए थे. उन्होंने भोजपुरी फिल्म 'सबकर दुलरुआ हवन' में भी काम किया था. 


यह भी पढ़ें:भोजपुरी सिंगर छोटू पांडे समेत 9 लोगों की हुई पहचान, हादसे में गई थी सभी की जान


कैमूर सड़क हादसे में 9 लोगों की हुई थी मौत


कैमूर जिला के मोहनिया थाना अंतर्गत देवकली गांव के पास 25 फरवरी (रविवार) की देर शाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर कर मारते हुए दूसरे लेन में जाकर सामने से आ रही ट्रक में टक्कर मार दी थी, जिसमें स्कार्पियो सवार दो महिला समेत 8 लोग और एक बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर मौत हो गई थी. वहीं स्कॉर्पियो की परखच्चे उड़ गए थे. इस घटना में भोजपुरी के मशहूर गायक छोटू पांडे समेत कई सिंगर और डांसर के शामिल होने की सूचना मिल रही है, जिन सभी की मौत हो चुकी है.