फिल्म `अग्निसाक्षी` में नजर आएंगी अक्षरा सिंह और प्रदीप पांडेय चिंटू, शुरू हुई मुंबई में शूटिंग
Bhojpuri Film: फिल्म अग्निसाक्षी` की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. फिल्म में अक्षरा के साथ स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में तनुश्री चटर्जी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.
Bhojpuri Film: भोजपुरी पर्दे की सबसे महंगी और खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार अक्षरा सिंह जल्द ही इंडस्ट्री के मशहूर लेखक, निर्माता व निर्देशक राजकुमार आर पांडेय की अपकमिंग फिल्म 'अग्निसाक्षी' में नजर आने वाली हैं. जिसकी जानकारी अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से दी है. फिल्म अग्निसाक्षी' की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. फिल्म में अक्षरा के साथ स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में तनुश्री चटर्जी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पांडेय ने फिल्म की कहानी को दमदार बताया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
वहीं, फिल्म को लेकर अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से राजकुमार आर पांडेय और प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'एक नई कहानी, जोश, ऊर्जा के साथ राजकुमार आर पांडेय के निर्देशन में एक बेहतरीन फिल्म 'अग्निसाक्षी' की संरचना में प्रदीप पांडेय चिंटू आपके आशीर्वाद को आपेक्षित.' वहीं, अक्षरा ने बताया कि राजकुमार आर पांडेय की हर फिल्म दर्शक बहुत पसंद करते हैं. उनके साथ काम करना मुझे पसंद हैं. अक्षरा ने कहा कि राजकुमार दर्शकों के इंटरेस्ट को समझते हैं और उसी हिसाब से फिल्म बनाते हैं.
फिल्म को प्यार मिलने की आशा की
वहीं, अक्षरा सिंह ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि 'अग्निसाक्षी' एक कमर्शियल फिल्म है. हालांकि इस फिल्म में परिवार और समाज के बारे में भी दिखाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल वह फिल्म की शूटिंग पर ध्यान लगा रही हैं और उन्होंने कहा कि अपने फैंस और भोजपुरिया समाज को आने वाली फिल्म 'अग्निसाक्षी' को खूब आशीर्वाद मिले. उन्होंने कहा कि वह दर्शकों का प्यार चाहती है.
राजकुमार आर पांडेय करेंगे निर्देशन
बता दें कि फिल्म 'अग्निसाक्षी' के लेखक, निर्माता और निर्देशक राजकुमार आर पांडेय हैं. साथ ही इस फिल्म में गीत-संगीत भी उन्होंने ही दिया है. डीओपी देवेन्द्र तिवारी, संकलन संतोष हरावडे और नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी करेंगे. इस फिल्म के प्रचारक रंजन सिन्हा और सोनू निगम हैं. वहीं, कला शेरा, कॉस्ट्यूम विद्या - विष्णु और प्रोडक्शन हेड महेश उपाध्याय हैं.
ये भी पढ़िये: Sushil Modi: सुशील मोदी ने तेजस्वी पर कसा तंज, ट्विटर पर लिखा- तेजस्वी यादव बैकफुट पर