BJP विधायक विनय बिहारी ने फिल्म प्रमोशन के दौरान कहा- दो सुपरस्टारों ने भोजपुरी सिनेमा को गर्त में पहुंचाया
Vinay Bihari: पांच अगस्त को भोजपुरी फिल्म `प्यार काहे बनाया राम ने` रिलीज हो रही है. इस फिल्म को भव्य पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी की गई है. इस फिल्म में बिहार विधानसभा के सदस्य व प्रसिद्ध गीतकार विनय बिहारी ने गीत, संगीत और डायलॉग लिखा है.
पटना:Vinay Bihari: पांच अगस्त को भोजपुरी फिल्म 'प्यार काहे बनाया राम ने' रिलीज हो रही है. इस फिल्म को भव्य पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी की गई है. इस फिल्म में बिहार विधानसभा के सदस्य व प्रसिद्ध गीतकार विनय बिहारी ने गीत, संगीत और डायलॉग लिखा है. इसके अलावा विनय बिहारी ने इस फिल्म में अभिनय भी किया है.
दो सुपरस्टारों ने भोजपुरी सिनेमा को गर्त में पहुंचाया
फिल्म 'प्यार काहे बनाया राम ने' के रिलीज से पहले विनय बिहारी के आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में विनय बिहारी ने कहा कि आज हमारी फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार इसे गर्त में ले जा चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इन लोगों ने गंदगी का सहारा लेकर स्टारडम पाई है इसलिए इन्हें इसकी कदर नहीं है. इन्हीं बातों से आहत होकर हमने कई वर्षों बाद ऐसी फिल्म बनाई है जिससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं. मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक होने वाली है और ये इस फिल्म में भोजपुरी में हो रहे बदलाव को महसूस किया जा सकता है.
बिहार में 100 सिनेमाघर भी नहीं
विनय बिहारी ने बिहार सरकार की उदासीनता पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सरकार सरकार को युवाओं के विकास के लिए शिक्षा के अलावा थिएटर आदि पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. 2014 में जब मैं राज्य का कला संस्कृति मंत्री था. तब मैंने राज्य में फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने के मुद्दे को उठाया था. इसके अलावा राज्य में चालू सिनेमाघरों की संख्या आज 100 भी नहीं है. जब्कि अकेले हैदराबाद शहर में 122 थिएटर हैं.
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का नया भोजपुरी गाना 'भोलेनाथ चले आओ' हुआ रिलीज, देखें वीडियो
विनय बिहारी ने फिल्म में किया अभिनय
बता दें कि है कि फिल्म 'प्यार काहे बनाया राम ने' में अंजना सिंह, राकेश मिश्रा,विनय बिहारी, संजय पांडे, अविनाश शाही,पायल बंसल,देव सिंह,आर.के.बाबा, सुवंती बनर्जी, रूपा सिंह, पिंकी सिंह ,जयंत सिंह ने अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म के निर्माता संयोग कुमार और अमित कुमार सिंह है और राजीव मिश्रा ने इसका निर्देशन किया है.