खेसारी लाल बोले `टेड़ी है पर मेरी है`, वीडियो ने मचाया हंगामा
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अपनी दमदार आवाज एवं अभिनय से भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करनेवाले खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर वायरल होता है.
पटना : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अपनी दमदार आवाज एवं अभिनय से भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करनेवाले खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर वायरल होता है. उनके गानों को दर्शक खूब पसंद करते हैं और यह गाने आपको दुनिया के हर कोने में देखते हैं. आप खेसारी लाल यादव के नए पुराने सभी गानों को यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट में देख सकते हैं.
खेसारी लाल यादव के गानों के रिलीज का इंतजार भोजपुरी के दर्शकों को बेसब्री से रहता है. ऐसे में उनका एक गाना भोजपुरी गाने 'टेड़ी है पर मेरी है' का रिलीज के साथ वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है और यह वीडियो यूट्यूब पर रिलीज के बाद से ही वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो को देखकर आपको इस वीडियो के बेहतरीन होने का अंदाजा आप लगा सकते हैं. इस वीडियो को देखकर आपको एकदम बॉलीवुडिया स्टाइल में नजर आ रहे खेसारी लाल यादव बेहतरीन नजर आएंगे.
खेसारी लाल यादव के गाए इस गाने 'टेड़ी है पर मेरी है' के वीडियो ने हंगामा मचा रखा है. इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. वहीं इसका संगीत सजन मिश्रा ने दिया है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ नजर आ रही अभिनेत्री का जलवा भी कातिलाना है. वीडियो के रिलीज के बाद अभिनेत्री की अदाएं दर्शकों के पसीने छुड़ा देगी.
ये भी पढ़ें- जब चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगीं रानी चटर्जी 'मुझे तो तेरी लत लग गई', हो गया हंगामा
खेसारी लाल यादव का गाना 'टेड़ी है पर मेरी है' के टीजर को स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ऐसे में दर्शक इस गाने को रिलीज के बाद इसे ही खूब देख रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 5,368,779 से ज्यादा लोगों ने रिलीज के बाद से देखा है, वहीं इसे 2 लाख 46 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.