Bhojpuri Song: निरहुआ की फिल्म जान लेबू का नया गाना रिलीज, 24 घंटे में मिले एक लाख से कम व्यूज
Bhojpuri Song: सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का रोमांटिक गाना ‘मौका पे बोका फेल हो गया’ हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में अभिनेता के साथ एक न्यूकमर आरोही नजर आ रही हैं.
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का रोमांटिक गाना ‘मौका पे बोका फेल हो गया’ हाल ही में रिलीज हुआ है. निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा निरहुआ बीजेपी के सांसद भी हैं. ‘मौका पे बोका फेल हो गया’ गाना में अभिनेता बहुत हैंडसम नजर आ रहे हैं. इस गाने में अभिनेता के साथ एक न्यूकमर आरोही नजर आ रही हैं.
24 घंटे में मिले एक लाख से कम व्यूज
‘मौका पे बोका फेल हो गया’ यह गाना एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में निरहुआ जींस और टीशर्ट में अभिनेत्री के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने में अभिनेता चारों तरफ लड़कियों से घिरे हुए हैं. इसके अलावा अभिनेत्री आरोही शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. हालांकि इस गाने ने अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर दिखाया है. गाने को लेकर दर्शकों का रिस्पांस कुछ खास नहीं रहा है. गाने को बीते 24 घंटे में एक लाख से कम व्यूज मिले हैं.‘मौका पे बोका फेल हो गया’ गाना निरहुआ और अक्षरा सिंह की फिल्म “जान लेबू का” है.
गाने में जमकर हुआ डांस
‘मौका पे बोका फेल हो गया’ में दिनेश लाल निरहुआ के साथ आरोही भारद्वाज नजर आ रही हैं. इस गाने में दोनों ने मिलकर जमकर डांस किया है. वहीं, इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक ओम झा ने दिया है. वहीं, फिल्म जान लेबू के निर्माता श्रेय श्रीवास्तव हैं और इसके निर्देशक दिनकर कपूर हैं.